/newsnation/media/post_attachments/images/2021/04/02/warrent-issue-kangana-41.jpg)
कंगना ने पीएम की अपनी फेवरेट तस्वीर शेयर की है( Photo Credit : फोटो- @kanganaranaut Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर अपने बेबाक बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. कंगना रनौत खुलकर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का सपोर्ट करती हैं. हाल ही में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की एक तस्वीर शेयर की है जो उनकी फेवरेट है. कंगना ने ये तस्वीर सोशल मीडिया पर चल रहे एक ट्रेंड के चलते पोस्ट की है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अच्छा ट्रेंड है #VannakamModiJi हर कोई मोदी जी की फेवरेट फोटो शेयर कर रहा है.. ये मेरी फेवरेट है...जिस व्यक्ति ने भारत को उसकी सोई हुई चेतना और विवेक को जागृत किया .... उसने राष्ट्रवाद की भावना को जागृत किया और धर्म की स्थापना की #LionKing #Thalaiva.'
यह भी पढ़ें: अजय देवगन से दिल टूटने पर इस एक्ट्रेस ने की थी सुसाइड की कोशिश
Nice trend #VannakamModiJi .... Every one posting favourite picture of Modi ji ... here is mine... the man who awakened India its sleeping consciousness and conscience.... awakened the spirit of nationalism and established dharma #LionKing#Thalaivapic.twitter.com/z8C8j41Gcy
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 2, 2021
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) केवल बीजेपी का सपोर्ट ही नहीं करती हैं बल्कि विपक्षी पार्टियों पर भी तीखे तंज कसती हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर कंगना के ट्वीट वायरल होते रहते हैं. एक बार फिर कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए उनकी तारीफों के पुल बांध दिए हैं और कहा है कि उन्होंने भारत की सोई हुई चेतना और विवेक को जागृत किया है. कंगना के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपना-अपना रिएक्शन दे रहें हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु और केरल के चुनावी दौरे पर हैं.
यह भी पढ़ें: कोविड पॉजिटिव फातिमा सना शेख ने दी हेल्थ अपडेट, बताया अपना हाल
तमिलनाडु के मदुरै में पहुंचने पर तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) का स्वागत किया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यहां जनसभा को संबोधित किया. वहीं कंगना के बारे में बात करें तो आज उनकी फिल्म थलाइवी (Thalaivi) का पहला गाना चली चली रिलीज होने वाला है. फिल्म को तमिल , तेलुगू और हिंदी भाषा में ज़ी स्टूडियोस के द्वारा 23 अप्रैल 2021 को वर्ल्ड वाइड रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिल्म 'धाकड़' और 'तेजस' में भी नजर आएंगी.
HIGHLIGHTS
- कंगना रनौत ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ
- कंगना ने पीएम की अपनी फेवरेट तस्वीर शेयर की है
- कंगना के पोस्ट को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं