बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना रनौत (Kangana Ranaut) तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता (Jayalalilthaa) की जिंदगी पर आधारित बायोपिक 'थलाइवी' के किरदार के लिए हॉलीवुड एक्सपर्ट जैसन कोलिंस के साथ कई तरह के लुक टेस्ट दे रही हैं. कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर देखकर कोई पहचान नहीं पाएगा कि ये कंगना हैं. इस फिल्म में जयललिता ((Jayalalilthaa) जैसा दिखने के लिए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को प्रोस्थेटिक मेकअप की मदद लेनी है और इसी लुक टेस्ट के लिए वह दो दिन पहले ही लॉस एंजेलिस रवाना हुई थीं.
यह भी पढ़ें- स्ट्रीट डांसर्स की मदद के लिए आगे आए वरुण धवन, कही ये बात
कंगना ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, '#KanganaRanaut going through prosthetic measurements at Jason Collins’s Studio in Los Angeles for #Thalaivi. Jason has previously worked for Captain Marvel creating prosthesis for Brie Larson. Needless to say, Jayalalithaa's Biopic will definitely be something mind blowing.'
फिल्म में अपने लुक पर हाल ही में कंगना ने कहा था कि मेरे ख्याल से जयललिता के किरदार को पर्दे पर निभाना बेहतरीन एहसास होगा, और पहली बार मैं अपने रूप को परिवर्तित करने जा रही हूं. यह पहली बार होगा जब मुझे स्क्रीन पर अपना चेहरा नहीं दिखेगा. इसके अलावा, जो लोग कनेक्ट करेंगे वे मेरे चेहरे से कनेक्ट नहीं कर पाएंगे. मेरे लिए, यह बहुत अच्छी बात है और मेरा मानना है कि एक कलाकार के रूप में मुझे बहुत नि: स्वार्थ होना चाहिए.'
यह भी पढ़ें- साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के फार्महाउस में मिली लाश, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम
कंगना हॉलीवुड एक्सपर्ट जैसन कोलिंस के साथ कई तरह के लुक टेस्ट से होकर गुजरेंगी. जैसन 'कैप्टन मार्वेल' और 'ब्लेड रनर 2049' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. फिल्म का तमिल में 'थलाइवी' और हिंदी में 'जया' नाम से बन रही इस बायोपिक का निर्देशन एएल विजय कर रहे हैं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो