कंगना रनौत का आरोप, कहा 'रंगून' में मेरे दृश्य काटे गए

इस फिल्म में कंगना के अलावा शाहिद कपूर और सैफ अली खान भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

इस फिल्म में कंगना के अलावा शाहिद कपूर और सैफ अली खान भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
कंगना रनौत का आरोप, कहा 'रंगून' में मेरे दृश्य काटे गए

कंगना रनौत (फोटो: इंस्टाग्राम)

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि फिल्म 'रंगून' से उनके कुछ दृश्य हटा दिए गए हैं। जब उन्हें इसका पता चला तो बहुत निराशा हुई। विशाल भारद्वाज निर्देशित द्वितीय विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में कंगना के अलावा शाहिद कपूर और सैफ अली खान भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई।

Advertisment

कंगना ने कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे कई दृश्य काटे जाने के बाद भी लोग मेरे काम की तारीफ करेंगे। जब मुझे मेरे कई दृश्यों को काटे जाने के बारे में पता चला तो मैं बहुत निराश हुई। मुझे लगा कि लोगों को मेरा काम औसत लगेगा, लेकिन इसके बावजूद लोगों ने मेरे काम को पसंद किया। मैं बेहद खुश हूं।'

ये भी पढ़ें: 'रंगून' का नायक बन कर निकली कंगना रनौत, प्यार और बेवफाई की बीच झूलती है फिल्म

इससे पहले इस बात का खुलासा हुआ था कि कंगना का किरदार स्टंट नायिका फीयरलेस नाडिया (मेरी इवांस) पर आधारित है।

कंगना ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि कुछ कानूनी अड़चनें हैं। सबसे पहले, जब मामला पहले से ही अदालत में है तो हम इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते, लेकिन हम आपको भरोसा दिला सकते हैं कि मेरा किरदार किसी जवित या मृत शख्स पर आधारित नहीं है।'

ये भी पढ़ें: 'रंगून' की स्क्रीनिंग पर पहुंचीं करीना कपूर, पत्नी को देख सैफ अली खान रह गए हैरान!

Source : IANS

Rangoon Kangana Ranaut News in Hindi
Advertisment