श्रीलंका बनाम बांग्लादेश : 'करो या मरो' के मुकाबले में शत प्रतिशत देने उतरेगी बांग्लादेशी टीम
सरकार छात्रा की जान बचाने के लिए प्रतिबद्ध, दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : सीएम मोहन माझी
14 साल तक चली लड़ाई, जानें कैसे एक विज्ञापन ने मधु सप्रे की बदल दी जिंदगी
बालासोर आत्मदाह कांड: नवीन पटनायक ने जताया दुख, राज्यपाल से मामले में हस्तक्षेप कर पीड़िता को न्याय दिलाने की अपील
हरियाणा के करनाल में कैदी चलाएंगे पेट्रोल पंप, जेल प्रशासन की अनूठी पहल
नकली और घटिया उर्वरक बेचने वालों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई, केंद्र ने राज्यों को लिखा पत्र
स्मृति शेष: गजलों का शहजादा, वो जादूगर जिसने साज से रचे जज्बात, निधन के 30 साल बाद मिला फिल्म फेयर अवॉर्ड
गिल-क्रॉली की बहस पर मोंटी पनेसर ने दी प्रतिक्रिया, कहा- टेस्ट सीरीज को ऐसे 'ड्रामा' और 'एक्शन' की जरूरत
जयंती विशेष: समाज सुधार की मशाल जलाने वाले कलम के सिपाही गोपाल गणेश आगरकर

कंगना रनौत का आरोप, कहा 'रंगून' में मेरे दृश्य काटे गए

इस फिल्म में कंगना के अलावा शाहिद कपूर और सैफ अली खान भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

इस फिल्म में कंगना के अलावा शाहिद कपूर और सैफ अली खान भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
कंगना रनौत का आरोप, कहा 'रंगून' में मेरे दृश्य काटे गए

कंगना रनौत (फोटो: इंस्टाग्राम)

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि फिल्म 'रंगून' से उनके कुछ दृश्य हटा दिए गए हैं। जब उन्हें इसका पता चला तो बहुत निराशा हुई। विशाल भारद्वाज निर्देशित द्वितीय विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में कंगना के अलावा शाहिद कपूर और सैफ अली खान भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई।

Advertisment

कंगना ने कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे कई दृश्य काटे जाने के बाद भी लोग मेरे काम की तारीफ करेंगे। जब मुझे मेरे कई दृश्यों को काटे जाने के बारे में पता चला तो मैं बहुत निराश हुई। मुझे लगा कि लोगों को मेरा काम औसत लगेगा, लेकिन इसके बावजूद लोगों ने मेरे काम को पसंद किया। मैं बेहद खुश हूं।'

ये भी पढ़ें: 'रंगून' का नायक बन कर निकली कंगना रनौत, प्यार और बेवफाई की बीच झूलती है फिल्म

इससे पहले इस बात का खुलासा हुआ था कि कंगना का किरदार स्टंट नायिका फीयरलेस नाडिया (मेरी इवांस) पर आधारित है।

कंगना ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि कुछ कानूनी अड़चनें हैं। सबसे पहले, जब मामला पहले से ही अदालत में है तो हम इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते, लेकिन हम आपको भरोसा दिला सकते हैं कि मेरा किरदार किसी जवित या मृत शख्स पर आधारित नहीं है।'

ये भी पढ़ें: 'रंगून' की स्क्रीनिंग पर पहुंचीं करीना कपूर, पत्नी को देख सैफ अली खान रह गए हैरान!

Source : IANS

Kangana Ranaut News in Hindi Rangoon
      
Advertisment