कंगना रनौत ने कहा- रितिक रोशन बदतमीजी के लिए मांगे माफी

कंगना ने कहा कि उसे (रितिक) यहां बुलाइएं और उससे एक सवाल पूछिए, क्योंकि मैंने नोटिस नहीं भेजा था। इस दौरान कंगना काफी इमोशनल नजर आईं।

कंगना ने कहा कि उसे (रितिक) यहां बुलाइएं और उससे एक सवाल पूछिए, क्योंकि मैंने नोटिस नहीं भेजा था। इस दौरान कंगना काफी इमोशनल नजर आईं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
कंगना रनौत ने कहा- रितिक रोशन बदतमीजी के लिए मांगे माफी

कंगना रनौत और रितिक रोशन (फाईल फोटो)

बॉलीवुड में कुछ कंट्रोवर्सी ऐसी होती हैं, जो शायद ही कभी खत्म हो पाएंगी। ऐसी ही एक कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत और रितिक रोशन के बीच भी है, जो कुछ समय तक शांत रहने के बाद एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है।

Advertisment

दोनों के अफेयर की खबरें बॉलीवुड गलियारों में काफी समय तक गर्म रही हैं। हाल ही में एक न्यूज चैनल में कंगना ने तल्ख लहजे में रितिक रोशन से माफी की मांग की है।

कंगना ने कहा कि उसे (रितिक) यहां बुलाइएं और उससे एक सवाल पूछिए, क्योंकि मैंने नोटिस नहीं भेजा था। इस दौरान कंगना काफी इमोशनल नजर आईं। उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि उसने मेरे सभी ई-मेल लीक कर दिये हैं, जिसे लोग चटकारे लेकर पढ़ते हैं।

और पढ़ें: बिग बॉस 11 में ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी में हंगामा करने वाली मॉडल आएंगी नजर

'रंगून' की अभिनेत्री ने कहा कि मैंने इतनी बेइज्जती सही है, जिसका कोई हिसाब नहीं है। ईमेल लीक होने की वजह से मैं काफी तनाव मे थी। मैं उन दिनों काफी इमोशनल थी।

'क्वीन' फिल्म की एक्ट्रेस ने रितिक पर हमलावर होते हुए कहा कि मेरे नाम पर घटिया और वाहियात मेल रिलीज किए गए। इस बदतमीजी के लिए उन्हें मुझे माफी मांगनी होगी।

 बता दें कंगना रनौत जल्द ही हंसल मेहता की फिल्म 'सिमरन' में नजर आने वाली हैं। 

और पढ़ें: करण जौहर ने एक बार फिर शेयर की रूही और यश की तस्वीर

Source : News Nation Bureau

Kangana Ranaut Hrithik Roshan
      
Advertisment