कंगना ने इस अभिनेत्री को कहा 'ऑफिशियल स्‍वीटहार्ट'

हाल ही में फिल्‍म 'सिमरन' की शूटिंग खत्‍म कर यूएस से इंडिया लौटी अभिनेत्री कंगना रनौत मेहबूब स्‍टूडियो में आयोजित एक इवेंट में शामिल हुईं। इस इवेंट में कंगना बेहद जॉली मूड में दिखीं और कैमरे के सामने पोज भी दिये।

हाल ही में फिल्‍म 'सिमरन' की शूटिंग खत्‍म कर यूएस से इंडिया लौटी अभिनेत्री कंगना रनौत मेहबूब स्‍टूडियो में आयोजित एक इवेंट में शामिल हुईं। इस इवेंट में कंगना बेहद जॉली मूड में दिखीं और कैमरे के सामने पोज भी दिये।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
कंगना ने इस अभिनेत्री को कहा 'ऑफिशियल स्‍वीटहार्ट'

कंगना ने इस अभिनेत्री को कहा 'ऑफिशियल स्‍वीटहार्ट'

हाल ही में फिल्‍म 'सिमरन' की शूटिंग खत्‍म कर यूएस से इंडिया लौटी अभिनेत्री कंगना रनौत मेहबूब स्‍टूडियो में आयोजित एक इवेंट में शामिल हुईं। इस इवेंट में कंगना बेहद जॉली मूड में दिखीं और कैमरे के सामने पोज भी दिये।

Advertisment

इस कार्यक्रम में कंगना को 'बीइंग कंगना' पर बोलना था। इस समय उन्होंने अपनी आगामी फिल्‍मों 'सिमरन' और 'रंगून' के बारे में भी बात की।

ये भी पढ़ें, जानें, अब बिपाशा को कौन लगता है दिल से बेहद रोमांटिक

कार्यक्रम में कंगना से 'कॉफी विद करन' में आलिया भट्ट के कमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा,'मैं आलिया से बहुत प्‍यार करती हूं। वो बहुत टैलेंटेड हैं। मुझे बहुत अच्‍छा लगा कि वो मेरे बारे में जानना चाहती हैं। मुझे उसका काम बहुत पसंद है। वो भारत की ऑफिशियल स्‍वीटहार्ट हैं।'

ये भी पढ़ें, जानें क्यों, सलमान खान के लिए अब भी नंबर वन हैं कैटरीना कैफ

दरअसल, आलिया ने 'कॉफी विद करन' में कहा था कि मुझे उनके एयरपोर्ट लुक्‍स बेहद पसंद हैं। मैं उनका पीछा करना चाहती हूं। मैं जानना चाहती हूं कि वो कहां जाती हैं। खैर कंगना ने आलिया को अपने तरीके से जवाब दे दिया।

Source : News Nation Bureau

Kangana Ranaut Alia Bhatt
Advertisment