Kangana Ranaut Melodi: सोशल मीडिया पर इन दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के सेल्फी और वीडियो वायरल है. दोनों राजनेताओं की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन-फॉलोइंग हैं. इस बार फिर भी मेलोनी भारत के प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी लेकर इंटरनेट पर छा गईं. इंटरनेट यूजर्स दोनों का नाम साथ जोड़कर मीम्स शेयर करते हैं. इस हंसी-मजाक को दोनों नेताओं ने भी मजाक में लिया और मेलोडी के नाम से वीडियो बना डाला. दरअसल इंटरनेट पर पीएम मोदी और मेलोनी को यूजर्स मेलोडी #Melodi के नाम से जानते हैं. इस वीडियो पर अब एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी अपना रिएक्शन दिया है.
वीडियो देख खुश हुईं कंगना रनौत
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक कैंडिड वीडियो शेयर किया था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो पर अब मंडी लोकसभा सीट से सांसद बनी एक्ट्रेस कंगना रनौत भी काफी प्रभावित हुई हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए मेलोनी ने लिखा, "हेलो दोस्तों, #मेलोडी से.."
पीएम मोदी के लिए कंगना की खास बात
राजनेताओं के बीच इस प्यारे पल को देखकर कंगना रनौत भी खुश थीं. उन्होंने अपनी खुशी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जाहिर की. क्लिप को रीपोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "मोदी जी की सबसे प्यारी खूबियों में से एक यह है कि वह महिलाओं को यह एहसास दिलाते हैं कि वह उनका साथ दे रहे हैं और चाहते हैं कि वे आगे बढ़ें."
कंगना रनौत ने आगे लिखा, "कोई आश्चर्य नहीं कि पीएम मेलोनी को लगता है कि मोदी जी टीम मेलोनी हैं." इस वीडियो पर देशभर से फैंस मीम्स बना रहे हैं. मेलोनी और पीएम मोदी की सेल्फी जमकर वायरल हो रहे हैं. मेलोनी भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पीएम मोदी के साथ तस्वीरें साझा करना नहीं भूलती हैं.
/newsnation/media/post_attachments/a8557d3f93be1ea423b96887e89f0878c6dc76acf24e8eeca82945e070fc344d.jpg)
इससे पहले शनिवार को इटली के अपुलिया में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन में सेल्फी लेते हुए दोनों की एक तस्वीर ऑनलाइन साझा की गई थी. इसमें मेलोनी द्वारा तस्वीर लिए जाने के दौरान दोनों नेता कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रहे थे.
Source : News Nation Bureau