/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/17/mentalhaikya-88.jpg)
फिल्म 'मेंटल है क्या' का पोस्टर रिलीज
राजकुमार राव और कंगना रनौत की फिल्म 'मेंटल है क्या' का आज मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. जिसमें दोनों काफी अजीबों-गरीब हरकत करते नजर आ रहे हैं. फिल्म के पोस्टर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये इसमें दोनों स्टार्स का किरदार काफी खतरनाक और मजाकिया होगा. पोस्टर में राजकुमार राव और कंगना कभी आग से खेलते तो कभी ब्लेड को अपनी जीभ पर रखने जैसी खतरनाक हरकतें करते दिखाई दे रहे हैं. इस फिल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं. वहीं इसका निर्देशन प्रकाश कोवेलामुडी ने किया है.
Get ready for craziness that cuts through. #MentalHaiKya - releasing on 21st June 2019. #MentalHaiKyaOn21stJune#KanganaRanaut@RajkummarRao@ektaravikapoor@RuchikaaKapoor@ShaaileshRSingh@pkovelamudi@KanikaDhillon@KanganaFanClubpic.twitter.com/yZYoW35Ee4
— BalajiMotionPictures (@balajimotionpic) April 17, 2019
बता दें कि फिल्म 'मेंटल है क्या' पहले फरवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में इसकी तारीख में बदलाव हुआ और फिल्म रिलीज की नई तारीख 29 मार्च सामने आई लेकिन अब इस पोस्टर के जरिए फिल्म की नई तारीख सामने आई है. अब फिल्म 21 जून 2019 को रिलीज होगी.
और पढ़ें: कंगना रनौत की बहन रंगोली का आरोप, कहा- महेश भट्ट ने मेरी बहन पर चप्पल फेंक कर मारी थी
गौरतलब है कि यह दूसरी बार है, जब राजकुमार और कंगना एक साथ दिखेंगे. इससे पहले उन्हें साल 2013 की फिल्म 'क्वीन' में साथ देखा जा चुका है.
Source : News Nation Bureau