/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/03/32-kangana-ranaut-and-rajkummar-rao_1530613124.jpeg)
बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत और राजकुमार राव ने अपनी आने वाली कॉमेडी थ्रिलर फिल्म 'मेंटल है क्या' की रिलीज डेट बताने का अंदाज भी पागलपंती भरा चुना।
फिल्म के लिए लंदन में कंगना के साथ शूटिंग कर रहे राजकुमार राव ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में कंगना और राजकुमार रेट्रो लुक में नजर आ रहे है। जहां कंगना बालों में तेल लगाए सीपिया कलर की साड़ी में नजर आ रही है, वहीं राजकुमार राव पुराने जमाने का सूट पहने नजर आ रहे है। वीडियो में दोनो एक दूसरे से टकराते है तो कंगना कहती है तू मेंटल है क्या? इस पर राजकुमार कहते है, मेंटल अभी नहीं 22 फरवरी को टकराएंगे।
#MentalHaiKya releasing on 22nd Feb,2019 guys. @ektaravikapoor@ShaileshRSingh#KanganaRanaut@pkovelamudi@KanikaDhillon@RuchikaaKapoor@balajimotionpic@KarmaMediaEntpic.twitter.com/sYtKtsEuwt
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) July 3, 2018
इस फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं। इसे प्रकाश कोवेलामुडी डायरेक्ट करेंगे। फिल्म की कहानी कनिका ढिल्लो ने लिखी है। यह एक एंटरटेनिंग थ्रिलर मूवी है। खबरों की मानें तो दोनों के ही कैरेक्टर अलग हटकर होंगे।
इसे भी पढ़ें: कॉस्मोपॉलिटियन मैगजीन की कवरगर्ल बनी कंगना रनौत की ये तस्वीर देख कर आप बोलेंगे 'मेंटल है क्या'!
Source : News Nation Bureau