/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/10/48-kangana.jpg)
फाइल फोटो
एक्ट्रेस कंगना रनौत की सुपरहिट फिल्म 'क्वीन' का सीक्वल बन सकता है। फैंटम फिल्म प्रोडक्शन हाउस, 2014 में आई इस कॉमेडी-ड्रामा मूवी का सीक्वल बनाने की प्लानिंग कर रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, फैंटम फिल्म प्रोडक्शन हाउस अभी 'क्वीन-2' पर काम कर रहा है। 'क्वीन' के डायरेक्टर विकास बहल से भी स्टोरी के आइडिया के बारे में बातचीत चल रही है। हालांकि, अभी स्क्रिप्ट लिखने में काफी वक्त लगेगा। वहीं, स्क्रिप्ट फाइनल होने के बाद ये फैसला होगा कि 'क्वीन' में कंगना रनौत ही लीड एक्ट्रेस होंगी या कोई और।
'क्वीन' फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया था। वहीं, अनुराग कश्यप, मधु मंटेना और विक्रमादित्य मोटवानी प्रोड्यूसर थे। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा था। 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के साथ ही इस मूवी ने नेशनल समेत कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे। इसमें कंगना रनौत लीड रोल में थीं। वहीं, लीज़ा हेडन और राजकुमार ने फिल्म में सपोर्टिंग एक्टर्स थे।
Source : News Nation Bureau