कॉस्मोपॉलिटियन मैगजीन की कवरगर्ल बनी कंगना रनौत की ये तस्वीर देख कर आप बोलेंगे 'मेंटल है क्या'!

फिल्म इंडस्ट्री में कंगना रनौत का स्टाइल सबसे जुदा है। फिर चाहे बात उनके फिल्मों के सिलेक्शन ही हो या फिर मैगजीन कवर शूट की।

फिल्म इंडस्ट्री में कंगना रनौत का स्टाइल सबसे जुदा है। फिर चाहे बात उनके फिल्मों के सिलेक्शन ही हो या फिर मैगजीन कवर शूट की।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
कॉस्मोपॉलिटियन मैगजीन की कवरगर्ल बनी कंगना रनौत की ये तस्वीर देख कर आप बोलेंगे 'मेंटल है क्या'!

फिल्म इंडस्ट्री में कंगना रनौत का स्टाइल सबसे जुदा है। फिर चाहे बात उनके फिल्मों के सिलेक्शन की हो या फिर मैगजीन कवर शूट की।

Advertisment

हाल ही में कंगना ने कॉस्मोपॉलिटियन मैगजीन के जुलाई अंक के लिए एक कवर शूट किया है जिसको देखकर आप बोल उठेंगे 'मेंटल है क्या'।

कंगना ने ये फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। पर्पल कलर की बिकनी पहने और कंधे पर गोल्ड शेड का ब्लेजर डाले कंगना का यह अवतार काफी बोल्ड और हॉट नजर आ रहा है। बिकनी में ब्राइट कलर की आंखें भी बनी हुई है।

कंगना जल्द ही राजकुमार राव के साथ फिल्म 'मेंटल है क्या' में नजर आने वाली है। यह एक कॉमेडी फिल्म है। इसके अलावा कंगना इन दिनों 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं।

इसे भी पढ़ें: 'गोल्ड' और 'सत्यमेव जयते' से नहीं टकरायेगी 'यमला पगला दीवाना फिर से'

Source : News Nation Bureau

Kangana Ranauts Kangana Ranauts Latest photoshoot
      
Advertisment