नई दिल्ली:
फिल्म इंडस्ट्री में कंगना रनौत का स्टाइल सबसे जुदा है। फिर चाहे बात उनके फिल्मों के सिलेक्शन की हो या फिर मैगजीन कवर शूट की।
हाल ही में कंगना ने कॉस्मोपॉलिटियन मैगजीन के जुलाई अंक के लिए एक कवर शूट किया है जिसको देखकर आप बोल उठेंगे 'मेंटल है क्या'।
कंगना ने ये फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। पर्पल कलर की बिकनी पहने और कंधे पर गोल्ड शेड का ब्लेजर डाले कंगना का यह अवतार काफी बोल्ड और हॉट नजर आ रहा है। बिकनी में ब्राइट कलर की आंखें भी बनी हुई है।
A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on Jul 2, 2018 at 7:02am PDT
कंगना जल्द ही राजकुमार राव के साथ फिल्म 'मेंटल है क्या' में नजर आने वाली है। यह एक कॉमेडी फिल्म है। इसके अलावा कंगना इन दिनों 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं।
इसे भी पढ़ें: 'गोल्ड' और 'सत्यमेव जयते' से नहीं टकरायेगी 'यमला पगला दीवाना फिर से'