पीएम मोदी को लेकर कंगना ने कही ये बड़ी बात, कहा- देश को खड्डे से निकालने के लिए 5 साल काफी नहीं

बॉलीवुड की बेबाक 'क्वीन' कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बयान दिया है।

बॉलीवुड की बेबाक 'क्वीन' कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बयान दिया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
पीएम मोदी को लेकर कंगना ने कही ये बड़ी बात, कहा- देश को खड्डे से निकालने के लिए 5 साल काफी नहीं

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (IANS)

बॉलीवुड की बेबाक 'क्वीन' कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बयान दिया है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 को मद्देनज़र रखते हुए पीएम को लेकर कई बातें कही, जिसमें वे उन्हें समर्थन देते हुए नज़र आईं।

Advertisment

उन्होंने कहा, 'देश को खड्डे से निकालने के लिए पांच साल बहुत कम है।'

इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'पांच साल बहुत कम है किसी भी देश को खड्डे से निकालने के लिए। हमारा देश खड्डे में है।'

 

A post shared by Bollywood (@filmyhaiboss) on Jul 28, 2018 at 10:13am PDT

'क्वीन' एक्ट्रेस ने कहा, 'देश को अगर बचाना है तो 2019 में भी मोदी को प्रधान मंत्री बनाने की जरूरत है।'

उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी बिलकुल योग्य उम्मीदवार है ऐसा नही है कि अपने मम्मी-पापा की वजह से इस मुकाम पर पहुंचे हैं। वो बहुत ही संघर्ष कर के यहां तक आए हैं। लोकतांत्रिक प्रक्रिया से हमने उन्हें चुना है। पीएम मोदी ने कठिन परिश्रम से खुद को साबित किया है।'

 

A post shared by Bollywood (@filmyhaiboss) on Jul 28, 2018 at 10:12am PDT

और पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास को प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल से मिलवाया!

इससे पहले भी कंगना पीएम मोदी के लिए अपना समर्थन जारी कर चुकी है। एक टीवी चैनल समिट के दौरान उन्होंने खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फैन बताया था। 

उन्होंने कहा, 'उनकी सफलता की कहानी के कारण मैं पीएम मोदी की बड़ी फैन हूं। एक युवा महिला के रूप में मुझे विश्वास है कि हमें सही रोल मॉडल की जरूरत है। एक चायवाला आज देश का पीएम है। यह एक आदमी की महत्वकांक्षा ही नहीं, बल्कि देश के लोकतंत्र की जीत है।'

वर्कफ़्रंट की बात करें तो, कंगना रनौत जल्द 'मणिकर्णिका' में नजर आएंगी। इस फिल्म में कंगना शक्ति और वीरता का प्रतीक- झांसी की रानी का किरदार निभाएंगी। इसके अलावा 'क्वीन' की सुपरहिट जोड़ी कंगना और राजकुमार राव सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। दोनों एक्टर्स 'मेन्टल है क्या में' नज़र आएंगे।

और पढ़ें: एक-दूसरे का हाथ थामें दिखे शाहरुख-गौरी, वायरल हो गई ये पुरानी तस्वीर

Source : News Nation Bureau

PM modi Kangana Ranaut Lok Sabha Elections 2019
      
Advertisment