Kangana Ranaut OTT Debut: ओटीटी पर फैलेगा कंगना का जाल, रियलिटी शो में उधेड़ेंगी सबकी असलियत

बॉलीवुड एक्ट्रेस Kangana Ranaut जल्द ही OTT प्लेटफार्म पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं. ये एक रोमांस से भरपूर रियलिटी शो होगा जिसमें कंगना अपने तीखेपन का तड़का लगाएंगी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस Kangana Ranaut जल्द ही OTT प्लेटफार्म पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं. ये एक रोमांस से भरपूर रियलिटी शो होगा जिसमें कंगना अपने तीखेपन का तड़का लगाएंगी.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
ekta kapoor

अब OTT पर Kangana Ranaut उधेड़ेंगी सबकी असलियत, इस शो से मचाएंगी तहलका ( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. कंगना किसी फिल्म या वेब सीरीज से नहीं बल्कि एक रियलिटी शो के जरिए अपना ओटीटी डेब्यू करेंगी. दरअसल, फेमस प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) डिजिटल प्लेटफार्म पर अपना एक रियलिटी शो लेकर आ रही हैं. जिसका हिस्सा बनने का फैसला कंगना कर चुकी हैं. एकता कपूर के होम प्रोडक्शन आल्ट बालाजी (ALT Balaji) और एमएक्स प्लेयर (MX Player) के बैनर तले जल्द ही कंगना रनौत (Kangana Ranaut OTT Debut) इस रियलिटी शो में नजर आएंगी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Jackie Shroff की बायोपिक 'Bhidu' और 'Hero' के रीमेक में होंगे बेटे Tiger Shroff

बता दें कि, कंगना इस शो में बतौर होस्ट दिखाई देंगी. प्रोड्यूसर एकता कपूर का ये रियलिटी शो 'डेटिंग और रोमांस' पर बेस्ड होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो एकता का नया शो एक अमेरिकन डेटिंग रियलिटी शो 'टेंम्टेशन आइलैंड' (American Reality Show Temptation Island) का हिंदी वेर्जन है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इस शो में 13 से 15 कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट करेंगे. हालांकि, एकता कपूर (Ekta Kapoor New Show) के रियलिटी शो की अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होनी बाकी है. 

रिपोर्ट्स की मानें तो, एकता कपूर का ये रियलिटी शो अब तक का सबसे बड़ा ओटीटी शो होने वाला है. इस शो में कई मजेदार ट्विस्ट दर्शकों को दिखाई देंगे. पहला ट्विस्ट तो यही होने वाला है कि मणिकर्णिका एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut Reality Show) शो में होस्ट की भूमिका निभाएंगी. हाल ही में कंगना ने भी इस शो का हिस्सा होने का कंफर्मेशन सोशल मीडिया पर शेयर किया था, लेकिन एक्ट्रेस ने उसे कुछ समय बाद ही डिलीट कर दिया.  

कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा था, कि वह अपना पहला शो लेडी बॉस एकता कपूर के लिए होस्ट करने जा रही हैं. बरहाल कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं. कंगना रनौत (Kangana Ranaut Upcoming Movies) फिल्म धाकड़, तेजस, एमरजेंसी और मणिकर्णिका रिटर्न्स में लीड रोल में दिखाई देंगी. 

Kangana Ranaut news-nation bollywood latest news kangana ranaut latest news kangana ranaut photos Kangana Ranaut Instagram kangana ranaut controversies bollywood latest news hindi Kangana Ranaut OTT debut Kangana Ranaut OTT Show Kangana Ranaut ekta kapoor
Advertisment