Advertisment

कंगना ने ओपन लेटर के जरिए सैफ को दिया जवाब, कहा- अगर विरासत की बात सही तो फिर मैं किसान होती

आइफा अवार्ड 2017 के दौरान उभरा भाई- भतीजावाद को लेकर बहस अब तक शांत नहीं हो पाया है। शनिवार को कंगना रनौत ने सैफ अली खान के खुले पत्र का जवाब देकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि परिवारवाद निष्पक्षता और तार्कितता के संभावनाओं को खत्म कर देता है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
कंगना ने ओपन लेटर के जरिए सैफ को दिया जवाब, कहा- अगर विरासत की बात सही तो फिर मैं किसान होती

कंगना रनौत (फाइल फोटो)

Advertisment

आइफा अवॉर्ड 2017 के दौरान शुरू हुआ भाई- भतीजावाद को लेकर बहस अब तक शांत नहीं हो पाया है। शनिवार को कंगना रनौत ने सैफ अली खान के खुले पत्र का जवाब देकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि परिवारवाद निष्पक्षता और तार्कितता के संभावनाओं को खत्म कर देता है।

साथ ही रनौत ने सैफ के एक दिन पहले लिखे लेटर में स्‍टार किड्स के जेनेटिक्‍स असर की बात पर भी जवाब दिया। कंगना ने लिखा कि अगर ऐसा होता वे किसान होतीं।

आईफा अवॉर्ड्स के दौरान शुरू हए इस विवाद और फिर सोशल मीडिया में लोगों की आलोचना के बाद वरूण धवन और करण जौहर ने माफी मांग ली थी। इसके बाद सैफ अली खान ने भी एक खुला पत्र लिखकर फिल्म रंगून के अपने को-स्टार कंगना से माफी मांगी थी।

कंगना ने सैफ को जवाब देते हुए अपने खुले पत्र में लिखा, 'यह मुद्दा सिर्फ मेरे से जुड़ा हुआ नहीं है और यह सिर्फ यहीं पर खत्म नहीं होता। परिवारवाद ऐसी चीज है, जिसमें लोग बौद्धिक क्षमताओं का उपयोग न करके मानवीय भावनाओं पर काम करते हैं। मैंने जो बातें उठाई थी, उसका लक्ष्य फिल्म जगत के बाहर के लोगों को प्रोत्साहित करना है, न कि इंडस्ट्री के लोगों पर दोष लगाना।'

और पढ़ें: 'भाई-भतीजावाद' विवाद में कूदे अनुष्का शर्मा और इम्तियाज, जानें क्या कहा

कंगना ने अपने खत में आगे लिखा,  'क्या आप यह कहना चाहते हैं कि कलाकारों का कौशल, मेहनत, अनुभव, अनुशासन और प्रेम परिवार के जीन से विरासत में मिल सकते हैं? अगर आपका तर्क सही है, तो मैं घर में किसान के रूप में काम कर रही होती।'

कंगना ने दिलीप कुमार, के आसिफ, बिमल रॉय, सत्यजीत रे, गुरू दत्त और कई लोगों का उदाहरण देकर कहा कि उनकी असाधारण प्रतिभाओं से समकालीन फिल्म जगत की नींव बनी, उन्हें कम आंकना अजीब है।

दरअसल कंगना ने करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में करण को बॉलीवुड के अंदर परिवारवाद को बढ़ावा देने वाला बताया था। इसके बाद आइफा अवॉर्ड 2017 को होस्ट कर रहे करण- सैफ और साथ में वरूण धवन ने 'नेपोटिज्म रॉक्स' के नारे लगाए थे। इसी दौरान करण ने कंगना को लेकर कहा कि 'कंगना कुछ न ही बोले तो अच्छा है, वह बहुत बोलती है।'

इसी के बाद बॉलीवुड के परिवारवाद और भाई- भतीजावाद को लेकर सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई, सभी ने सैफ, करण और धवन को अपना निशाना बनाया था।

ये भी पढ़ें: मुकेश जन्मदिन खास: आवारा हूं, चांद सी महबूूबा जैसें गानों से बने संगीत की दुनिया के बेताज बादशाह

HIGHLIGHTS

  • आइफा 2017 के दौरान करण, सैफ और धवन ने लगाए थे 'नेपोटिज्म रॉक्स' के नारे
  • सैफ के खुले पत्र के जवाब में कंगना ने लिखा खुला पत्र

Source : News Nation Bureau

Kangana Ranaut bollywood
Advertisment
Advertisment
Advertisment