/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/26/49-deepika.jpg)
सोशल मीडिया पर छाया कंगना का लुक (इंस्टाग्राम)
संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड मूवी 'पद्मावती' का पहला गाना #Ghoomar आते ही इंटरनेट पर छा गया है। यूट्यूब पर इस गाने को अब तक करोड़ो लोग देख चुके हैं। खास बात यह है कि दीपिका के राजपूताना अवतार के साथ कंगना रनौत का लुक भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बॉलीवुड की क्वीन इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' की शूटिंग में बिजी हैं। उनकी एक तस्वीर वायरल हो गई है, जिसमें वह रानी के अवतार में दिख रही हैं।
क्रीम कलर की साड़ी और लाल बिंदी में कंगना का लुक जबरदस्त लग रहा है। वहीं दूसरी तरफ लाल बिंदी, ढेर सारी ज्वैलरी और भारी-भरकम लहंगा पहने दीपिका ने भी सभी का दिल जीत लिया है। 'घूमर' गाने में उनके डांस मूव्स भी बहुत शानदार हैं।
ये भी पढ़ें: B'day: 'टिप टिप बरसा पानी' से छा गई थीं रवीना टंडन, अफेयर की खूब हुई चर्चा
Some more pictures of #KanganaRanaut shooting for #Manikarnika - The Queen of Jhansi in Jaipur today! pic.twitter.com/NO7JcEqDYN
— Team Kangana Ranaut (@KanganaFanClub) October 25, 2017
इस फिल्म में दीपिका, रणबीर सिंह और शाहिद कपूर के अलावा अदिति राव हैदरी मुख्य किरदार में हैं। फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की फिल्में भव्य सेट और किरदारों के भारी-भरकम गहनों और कपड़ों के लिए फेमस हैं।
फिर चाहे वह रणबीर कपूर और सोनम कपूर की 'सांवरिया' हो फिर 'बाजीराव मस्तानी', सभी फिल्मों में भव्यता साफ देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: VIDEO: 'पद्मावती' के पहले गाने घूमर में देखें दीपिका पादुकोण का राजस्थानी डांस
Source : News Nation Bureau