कंगना रनौत का आलीशान बंगला किसी 'महल' से कम नहीं, देखें INSIDE तस्वीरें

बॉलीवुड की 'बेबाक' क्वीन कंगना रनौत के मनाली वाले आशियाने की तस्वीरें वायरल हो रही है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
कंगना रनौत का आलीशान बंगला किसी 'महल' से कम नहीं, देखें INSIDE तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (ट्विटर-KangnaDaily)

बॉलीवुड की 'बेबाक' क्वीन कंगना रनौत के मनाली वाले आशियाने की तस्वीरें वायरल हो रही है। कंगना ने कुछ महीने पहले अपने घर में पूजा-पाठ करवा गृह-प्रवेश किया था।

Advertisment

'आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट' मैगजीन में कंगना के शानदार आलीशान बंगले की झलक देखने को मिली। घर को बेहद खूबसूरती से डिज़ाइन किया है और कंगना के बंगले से पहाड़ों की झलक दिखाई देगी।

सेलेब्रीटी इंटीरियर डिजाइनर ऋचा बहल ने बंगला डिज़ाइन करने में मदद की है। ऋचा इससे पहले आलिया भट्ट के घर को भी शानदार तरीके से डिज़ाइन कर चुकी हैं।

क्लासिकल आर्मचेयर और जयपुर रग्स कार्पेट कंगना के बैडरूम में लगाए गए है। इसके साथ ही आलीशान घर में कई अनोखे आइटम्स और कस्टमाइज़ पीस भी लगाए गए है।

कंगना के बंगले की तस्वीरों को कई फैन पेज ने अपने ट्विटर हैंडल पर की।

और पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा नहीं रहीं 'देसी गर्ल', अपने ऑउटफिट को लेकर कुछ ऐसे हुईं ट्रोल

इससे पहले पिछले साल भी कंगना रनौत के मुंबई वाले बंगले की भी तस्वीरें सामने आई थी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो , कंगना जल्द 'मणिकर्णिका' में नजर आएंगी। इस फिल्म में कंगना शक्ति और वीरता का प्रतीक- झांसी की रानी का किरदार निभाएंगी।

इसके अलावा क्वीन की सुपरहिट जोड़ी कंगना और राजकुमार राव सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। दोनों एक्टर्स 'मेन्टल है क्या में कॉमेडी' का तड़का लगते हुए नज़र आएंगे।

और पढ़ें: प्रभास ने अबू धाबी में 'साहो' की शूटिंग शुरू की, सेट से तस्वीरें हुई लीक

Source : News Nation Bureau

Kangana Ranaut Bungalow
      
Advertisment