Kangana Ranaut On Karan Johar: करण जौहर पर फिर भड़कीं कंगना रनौत, रॉकी और रानी की कमाई पर उठाए सवाल

लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में कंगना रनौत ने करण जौहर पर पेड मीडिया रिव्यू के आरोप लगाए हैं. साथ ही जौहर के खिलाफ एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है.

लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में कंगना रनौत ने करण जौहर पर पेड मीडिया रिव्यू के आरोप लगाए हैं. साथ ही जौहर के खिलाफ एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
kangana Karan Johar Controversy

kangana Karan Johar Controversy( Photo Credit : Social Media)

Kangana Ranaut On Karan Johar: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक बार फिल्म मेकर करण जौहर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एक्ट्रेस एक के बाद एक ताबड़तोड़ वार कर रही हैं. कंगना ने इस बार न सिर्फ करण जौहर पर बल्कि उनके पूरे स्टार किड्रस गैंग को लपेटे में लिया है. एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर करण जौहर की पोल खोल रही हैं. कंगना ने करण जौहर की हालिया रिलीज फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सवाल उठाए हैं. करण जौहर को मूवी माफिया कहते हुए डायरेक्टर का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. 

Advertisment

लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में कंगना रनौत ने करण जौहर पर पेड मीडिया रिव्यू के आरोप लगाए हैं. साथ ही जौहर के खिलाफ एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. वीडियो में करण जौहर कहते दिख रहे हैं फिल्मों को मिलने वाले स्टार पहले से पेड होते हैं. वो कहते हैं कि फिल्म को मिलने वाले स्टार्स और रेटिंग उनके लिए मायने नहीं रखती हैं. कंगना ने लिखा, "मिस्टर जौहर, यह आलोचकों की रेटिंग का उद्देश्य नहीं था, यह किसी प्रोडक्ट की क्वालिटी को साबित करता है ताकि लोग यह तय कर सकें कि इसके लिए पैसे खर्च करें या नहीं...यह आपके लिए वैल्यू टैग लगाना और हर एक स्टार को खरीदना नहीं है, रेटिंग और स्टार देना उस चीज की वैल्यू को दर्शाता है..."

इससे पहले एक पोस्ट में कंगना ने करण जौहर को मूवी माफिया कहा था. उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “गंदे काम करना कोई क्राइम नहीं है, बल्कि लोगों के परसेप्शन का परसेप्शन बदला बुरा है. आप सबसे अच्छे को खराब और खराब को अच्छा बता देते हैं. ये एक तरह की राक्षसी और दुष्ट हरकत है… हिंदी फिल्म इंडस्ट्री एक डूबते जहाज की तरह है, हमें इसे बचाने की जरूरत है और आप इस डूते जहाज में छेद की तरह हैं. "

एक्ट्रेस ने करण जौहर का एक और वीडियो इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट करके उनकी तुलना रावण से कर डाली थी. साथ ही कंगना रनौत ने  ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी सवाल उठाए हैं. 

Source : News Nation Bureau

रॉकी और रानी की प्रेम रणवीर सिंह कंगना रनौत विवाद Rocky Aur Raani Kii Prem Kahaani Ranveer Singh Kangana Ranaut रॉकी और रानी की प्रेम कहानी कंगना रनौत karan-johar Alia Bhatt Ranbir Kapoor करण जौहर
Advertisment