Transparent सूट में नजर आईं कंगना रानौत ने मचाई सनसनी, शेयर की तस्वीर

कंगना की बात करें तो उन्होंने जबरदस्त एक्शन सीन्स किए हैं. उन्हें दुश्मनों से लोहा लेते हुए तलवारबाजी करते देख आप दंग रह जाएंगे

कंगना की बात करें तो उन्होंने जबरदस्त एक्शन सीन्स किए हैं. उन्हें दुश्मनों से लोहा लेते हुए तलवारबाजी करते देख आप दंग रह जाएंगे

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Transparent सूट में नजर आईं कंगना रानौत ने मचाई सनसनी, शेयर की तस्वीर

कंगना रानौत

अक्सर विवादों में रहने वाली कंगना एक बार फिर चर्चा में हैं लेकिन इस बार वो अपने किसी बयान को लेकर सुर्खियों में नहीं बल्कि अपने एक ड्रेस के कारण चर्चा बटोर रही हैं. हाल ही में कंगना ने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की. सलवार सूट में सिंपल मेकअप में नजर आ रही कंगना ने कुर्ते के ऊपर फ्लोरल प्रिंट वाला दुपट्टा डाला है. कंगना की इस वाइट ड्रेस में उनकी सलवार ट्रांसपेरेंट है. जिसमें उन्होंने मोतियों का नेकलेस पहना हुआ है जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. कर्ली बालों के साथ कंगना काफी खूबसूरत दिख रही हैं.

Advertisment

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करे तो कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में उनके साथ अंकिता लोखंडे अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. वहीं कंगना की इस फिल्म के साथ ठाकरे भी रिलीज होगी. जो कि दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे की जीवनी पर आधारित है.

View this post on Instagram

Royalty 👑 Suit - @ekaco Jewellery - @amrapalijewels Hair - @shaikhhaseena33 Make Up - @chettiaralbert Styled by - @stylebyami

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

View this post on Instagram

Poise 🌼 Suit - @ekaco Jewellery - @amrapalijewels Hair - @shaikhhaseena33 Make Up - @chettiaralbert Styled by - @stylebyami

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

कंगना की बात करें तो उन्होंने जबरदस्त एक्शन सीन्स किए हैं. उन्हें दुश्मनों से लोहा लेते हुए तलवारबाजी करते देख आप दंग रह जाएंगे. आपको बता दें कि उन्होंने सारे सीन खुद किए हैं. इसके लिए उन्होंने घुड़सवारी और तलवारबाजी की ट्रेनिंग भी ली. वह कई बार प्रैक्टिस के दौरान घायल भी हो चुकी हैं. 'मणिकर्णिका' में कंगना रनौत के अलावा अंकिता लोखंडे, डैनी डेन्जोंगपा, जीशू सेनगुप्ता और अतुल कुलकर्णी भी अहम किरदार निभा रहे हैं.

Kangana Ranaut Bollywood News in Hindi Manikarnika kangana ranaut Salwar suit
      
Advertisment