logo-image

कंगना ने उर्मिला मातोंडकर को बताया 'सॉफ्ट पोर्न स्टार' तो एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने यह भी कहा कि पूरा देश ड्रग्स के खतरे का सामना कर रहा है और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी जानती हैं कि उनका गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से ही ड्रग्स निकलता है

Updated on: 17 Sep 2020, 11:46 AM

नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमाजगत में 90 के दशक की अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) के राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान दिए गए स्टेटमेंट पर उनका समर्थन करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि कंगना को याद करना चाहिए कि जया बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में उस वक्त हैं, जब कंगना पैदा नहीं हुईं थी. इसके साथ ही उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने यह भी कहा कि पूरा देश ड्रग्स के खतरे का सामना कर रहा है और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी जानती हैं कि उनका गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से ही ड्रग्स निकलता है.

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने खास अंदाज में PM नरेंद्र मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, शेयर किया Video

उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) के इस स्टेटमेंट पर कंगना ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उर्मिलो को एक 'सॉफ्ट पोर्न स्टार' बताया है. इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कहा कि 'उर्मिला भी, वह एक सॉफ्ट पोर्न स्टार है. मुझे पता है कि इससे बहुत हल्ला होना है. लेकिन वह निश्चित रूप से अपनी एक्टिंग के लिए नहीं जानी जाती है. वह किस लिए जानी जाती है? सॉफ्ट पोर्न करने के लिए? अगर उसे टिकट मिल सकता है, तो मुझे टिकट क्यों नहीं मिलेगा?'

यह भी पढ़ें: स्वरा भास्कर ने कंगना के ट्वीट पर कहा- मुझे गालियां देना चाहती हैं तो...

कंगना के इस स्टेटमेंट के बाद उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने ट्वीट में कंगना का नाम लिए बगैर श‍िवाजी महाराज की जो फोटो ट्वीट की है, उस पर लिखा है, 'प्रतिशोध मनुष्‍य को जलाती रहती है, संयम ही प्रतिशोध को काबू करने का उपाय होता है.'

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का सोशल मीडिया पर काफी मुखर रूप सामने आया है. वो लगातार एक्टर को न्यान दिलवाने की मांग कर रही हैं. वहीं बीते दिनों इस मामले में सामने आए ड्रग्स कनेक्शन पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट कर कहा था कि वो बॉलीवुड से जुड़े कई नामों का खुलासा कर सकती हैं जो इस ड्रग्स के कारोबार में लिप्त हैं लेकिन अगर उन्हें सुरक्षा मिले.