Poonam Pandey की बोल्ड अदाएं देख खुद को संभाल नहीं पाई Kangana, कर दिया ऐसा काम

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) काफी समय से अपने शो 'लॉक अप्प' (Lock Upp) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस बीच हाल ही में पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने कुछ ऐसा कर दिया. जिसे देखकर कंगना ने कहा कि वो भी उनसे ये सीखना चाहतीं हैं.

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) काफी समय से अपने शो 'लॉक अप्प' (Lock Upp) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस बीच हाल ही में पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने कुछ ऐसा कर दिया. जिसे देखकर कंगना ने कहा कि वो भी उनसे ये सीखना चाहतीं हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
kangana

कंगना ने पूनम से कही ऐसी बात( Photo Credit : @poonampandeyreal and @kanganaranaut Instagram)

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) काफी समय से अपने शो 'लॉक अप्प' (Lock Upp) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस शो में उन कंटेस्टेंट्स को रखा गया है, जो कभी-न-कभी किसी कंट्रोवर्सी का हिस्सा रह चुके हैं. शो में वे सभी कंटेस्टेंट्स अपनी जिंदगी से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे करते हैं. जो कई बार लोगों को हैरान कर जाते हैं. इस बीच हाल ही में बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) को शो पर अपनी बोल्ड अदाएं दिखाते देखा गया. जिसे देखकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं सकी. यहां तक कि कंगना ने ये तक कह दिया कि वो उनसे ये सीखना चाहतीं हैं. 

Advertisment

दरअसल, पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने एक टास्क के दौरान सिड्यूस करने की एक्टिंग की, जो कंगना को काफी ज्यादा पसंद आई. जिसके बाद उन्होंने न केवल पूनम की तारीफ की, बल्कि उनकी टांग खिंचाई भी की. कंगना ने कहा, वो पूनम की इस बात से सहमत हैं कि सिडक्शन एक आर्ट है. जिसे कभी महिलाओं को सिखाया जाता था. वो कहती हैं कि पूनम (Poonam Pandey) को इसी से जुड़ा एक स्कूल खोल लेना चाहिए और लोगों को सिडक्शन सिखाना चाहिए. इतना ही नहीं, कंगना आगे कहती हैं कि उनके स्कूल में वो भी एडमिशन ले लेंगी और उनसे ट्रेनिंग ले लेंगी. कंगना की ये बात सुनकर पूनम शर्म से लाल हो जाती हैं.

इसके अलावा ये भी देखने को मिला, जब पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने कंगना से कहा कि वो भेदभाव कर रही हैं. जिस पर कंगना भी भड़क उठती हैं. वो कहती हैं कि ये उनका शो हैं और यहां वही होगा, जो वो चाहेंगी. जिसके बाद दोनों के बीच बहस हो जाती है. उनके कई वीडियो क्लिप्स भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. 

खैर, आपको बताते चलें कि पूनम पांडे (Poonam Pandey) और पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) के अलावा निशा रावल, करणवीर बोहरा, अंजलि अरोड़ा, सायशा शिंदे, सारा खान, बबिता फोगाट और अली मर्चेंट कंटेस्टेंट के तौर पर शो में मौजूद हैं. जहां वो कभी एक-दूसरे से जुड़े खुलासे करते हैं तो कभी भिड़ते नज़र आते हैं. बता दें कि ये एकता कपूर (Ekta Kapoor) का शो है. जिसे कंगना रनौत होस्ट कर रहीं हैं. 

kangana ranaut ranaut poonam-pandey lock upp poonam pandey bikini photos poonam pandey in lock upp
Advertisment