रितिक रोशन के साथ विवाद पर कंगना रनौत का एक और बयान, कहा- मुझे धमकाया गया था

'आशिकी 3' से बाहर होने की खबर पर कंगना ने रितिक पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद दोनों का विवाद कोर्ट तक पहुंच गया।

'आशिकी 3' से बाहर होने की खबर पर कंगना ने रितिक पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद दोनों का विवाद कोर्ट तक पहुंच गया।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
रितिक रोशन के साथ विवाद पर कंगना रनौत का एक और बयान, कहा- मुझे धमकाया गया था

कंगना ने रितिक पर फिर साधा निशाना (फाइल फोटो)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और रितिक रोशन का आपसी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कंगना ने एक बार फिर रितिक को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि रहस्य को दुनिया के सामने उजागर करने पर उन्हें धमकाया गया था।

Advertisment

कंगना ने एक लीडिंग अखबार से बातचीत के दौरान कहा कि किसी के साथ खूबसूरत पल शेयर करना और फिर रिश्ते का ऐसे मोड़ पर आ जाना काफी दर्दनाक होता है। कंगना ने उनके और रितिक के बीच शेयर किए गए ईमेल के बारे में भी बात की।

ये भी पढ़ें: लव, रिलेशनशिप पर कंगना रनौत बोली- 'प्यार को कभी भी अपनी कमजोरी न बनने दें'

कंगना ने कहा, 'जो मैं हूं, वो बने रहने के लिए मुझे कोर्ट में घसीटा गया। मुझे एक बंद दरवाजें में कैद रिश्ते तक सीमित रखा गया और मैं बहुत ही निष्पक्ष तरीके से लड़ी। लोगों ने इस मुद्दे को लेकर बकवास बातें की और करते हैं, लेकिन वो यह तय नहीं कर सकते कि मैं अपनी जिंदगी कैसे जिऊं। मैंने खुद को कलंकित महसूस किया। भद्दे मेल और खबरों के साथ मेरी सुबह की शुरुआत होती थी। मैंने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से स्क्रिप्टराइटर का कोर्स किया है और मेरे पास प्रमाणित सर्टिफिकेट भी है। इसलिए मैं उस तरह के भद्दे मेल लिख ही नहीं सकती हूं।'

'रंगून' फिल्म की एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मुझे ये बात कभी समझ ही नहीं आई कि कौन किसके प्रति नाटक कर रहा था। सीक्रेट्स को दुनिया को उजागर करने को लेकर मेरे घरवाले काफी परेशान थे। उन्हें मेरी सुरक्षा को लेकर चिंता थी, लेकिन मैं इस बात को ऐसे ही छोड़ नहीं सकती थी। रितिक की एक टीम भी है, जिसने मुझ पर पर झूठी सूचनाएं फैलाने का आरोप लगाया।'

गौरतलब है कि रितिक रोशन और कंगना रनौत के बीच विवाद तब शुरू हुआ, जब कंगना से पूछा गया था कि उन्हें रितिक की फिल्म 'आशिकी 3' से क्यों बाहर कर दिया गया? इस पर कंगना ने जवाब दिया था कि सिली एक्स पार्टनर्स पब्लिसिटी पाने के लिए ऐसी हरकतें क्यों करते हैं? उन्होंने कहा था, 'मेरे लिए वो चैप्टर खत्म हो चुका है और मैं पुरानी बात दोहराना नहीं चाहती हूं'

ये भी पढ़ें: शाहिद कपूर ने कहा, मेरे और कंगना में नहीं है कोई विवाद

कंगना के इस बयान पर रितिक नाराज हो गए थे और उन्होंने ट्विटर पर इसका जवाब दिया था। फिर कंगना और रितिक की लड़ाई कोर्ट तक पहुंची और दोनों ने एक-दूसरे पर खूब आरोप लगाए।

(एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Source : News Nation Bureau

Kangana Ranaut News in Hindi Hrithik Roshan
      
Advertisment