logo-image

कंगना की एक और देशभक्ति, Twitter छोड़ करेंगी Koo पर एंट्री

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने ट्वीट में ट्विटर छोड़ने का इशारा देते हुए देसी ऐप Koo को ज्वाइंन करने की बात की है

Updated on: 10 Feb 2021, 06:35 PM

highlights

  • कंगना ने दिया ट्विटर छोड़ने का इशारा
  • कंगना रनौत ज्वाइंन करेंगी Kooapp
  • कंगना जल्द शेयर करेंगी अकाउंट डिटेल

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर ट्विटर पर अपना धाकड़ अंदाज दिखाया है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने ट्वीट में ट्विटर छोड़ने का इशारा देते हुए देसी ऐप Koo को ज्वाइंन करने की बात की है. दरअसल, बीते दिनों नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए ट्विटर ने कंगना रनौत के कुछ 'आपत्तिजनक' ट्वीट्स को डिलीट कर दिया था. जिसके बाद कंगना ने  ट्वीट करते हुए ट्विटर को ही धमकी दे दी थी. कंगना ने लिखा था, 'चीन की कठपुतली बन चुका ट्विटर मेरे अकाउंट को सस्पेंड करने की धमकी दे रहा है. जबकि मैंने किसी भी तरह का कोई नियम उल्लंघन नहीं किया है. याद रखना जिस दिन मैं जाऊंगी तुमको साथ लेकर जाऊंगी. चीनी ऐप टिक टॉक की तरह तुम पर भी प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.'

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने जो अपने ट्वीट में कहा था वही आज कर भी दिखाया है. कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'तुम्हारा टाइम खत्म हो चुका है ट्विटर. ये समय है koo एप पर शिफ्ट होने का. जल्द ही सभी को अपने अकाउंट की डिटेल दूंगी. रोमांचित हूं घर के बने का अनुभव करने के लिए.'

यह भी पढ़ें: रिद्धिमा कपूर साहनी ने शेयर की राजीव कपूर और ऋषि कपूर की थ्रोबैक Photo

वहीं इससे कुछ समय पहले कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'तुमको बनाया किसने है चीफ जस्टिस? कई बार तुम लोग भी गैंग बना लेते हो और बुली करने वाले हेडमास्टर बन जाते हो? कई बार तो संसद में बिना चुने हुए सांसद भी. इतना ही नहीं है कई बार तो तुम प्रधानमंत्री की तरह दिखावा करते हो. तुम हो कौन? कुछ नशेड़ी लोग हमें कंट्रोल करना चाहते हैं जैक.' कंगना ने अपने इस ट्वीट में ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी को टैग भी किया है. इसके साथ ही कंगना ने ट्विटर सेफ्टी का एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें ट्विटर ने भारतीय कानूनों के मुताबिक अपने नियम बनाए जाने की बात कही है

बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने ट्वीट्स के जरिए किसी से भी सोशल मीडिया पर भिड़ जाती हैं चाहे फिर वो पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) हों या भारतीय एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu). कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में वह तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की बायॉपिक 'थलाइवी' में नजर आएंगी. फिल्म हिंदी, तमिल तेलुगू में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म के अलावा कंगना रनौत फिल्म 'तेजस' में में एयरफोर्स की फाइटर पायलट का किरदार निभाएंगी.