/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/15/21-OWR.jpg)
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (IANS)
अपने बेहतरीन अभिनय से दिलों पर राज़ करने वाली बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत के आशियाने की तस्वीरें वायरल हो रही है।
हिमाचल के मनाली शहर में नए घर में कंगना ने ग्रह प्रवेश कर लिया है। तस्वीरों में कंगना अपने परिवार के साथ पूजा-पाठ करते हुए नज़र आ रही है।
इससे पहले पिछले साल भी कंगना रनौत के मुंबई वाले बंगले की भी तस्वीरें सामने आई थी।
Kangana along with her family performed a Griha Pravesh ceremony at her Manali home two days ago. pic.twitter.com/Tw7VvKrN0U
— Kangana Ranaut Daily (@KanganaDaily) March 14, 2018
'आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट' में प्रकाशित की गईं तस्वीरों में कंगना के शानदार आलीशान घर की झलक देखने को मिली थी
HQ | Inside scans of Kangana's spunky apartment, featured exclusively in the May/June 2017 issue of Architectural Digest India pic.twitter.com/LjvtHBdWbV
— Kangana Ranaut Daily (@KanganaDaily) May 6, 2017
बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत जल्द 'मणिकर्णिका' में नजर आएंगी। इस फिल्म में कंगना शक्ति और वीरता का प्रतीक- झांसी की रानी का किरदार निभाएंगी। कंगना 'मणिकर्णिका के बाद वे अपनी फिल्म का निर्देशन करेंगी।
फिल्म की शैली के बारे में 'रंगून' फिल्म की अभिनेत्री ने कहा कि यह कॉमेडी फिल्म होगी। कंगना फिल्म 'सिमरन' के साथ बतौर लेखिका भी शुरुआत करने जा रही हैं।
इसके अलावा क्वीन की सुपरहिट जोड़ी कंगना और राजकुमार राव सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. दोनों एक्टर्स मेन्टल है क्या में कॉमेडी का तड़का लगते हुए नज़र आएंगे।
और पढ़ें: आलिया भट्ट ने खुद को खास अंदाज़ में किया बर्थडे विश, शेयर की बचपन की वीडियो
Source : News Nation Bureau