कंगना रनौत ने 'Thalaivi' की रिलीज का फैंस को यूं दिया हिंट

अक्षय कुमार के ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom) सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, ऐसे में अब कंगना की ‘थलाइवी’ (Thalaivi) भी सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
kangana

कंगना रनौत फिल्म ‘थलाइवी’ ( Photo Credit : फोटो- @kanganaranaut Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने शानदार अभिनय और बेबाक बयानों की वजह से लोगों के बीच काफी फेमस हैं. सोशल मीडिया पर भी कंगना की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है और फैंस को भी कंगना की फिल्मों का इंतजार रहता है. यूं तो आने वाले समय में कंगना कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं मगर फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivi) के ट्रेलर के बाद से दर्शकों का इस फिल्म को देखने के लिए उतावलापन सोशल मीडिया पर साफ नजर आ रहा है. अगर कोरोना की दूसरी लहर ना आती तो अब तक कंगना अपनी फिल्म थलाइवी से सिनेमाघरों में धमाल मचा चुकीं होती. लेकिन अब फैंस को कंगना ने फिल्म की रिलीज को लेकर एक हिंट दी है.

Advertisment

दरअसल, अक्षय कुमार के ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom) सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, ऐसे में अब कंगना की ‘थलाइवी’ (Thalaivi) भी सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है तो फैंस अब ये जानना चाहते है कि आखिर कब कंगना की फिल्म सिनेमघरों में रिलीज होगी. 

यह भी पढ़ें: ऐसा है पवित्रा पुनिया और एजाज खान का रिश्ता

publive-image

इसका जवाब एक हिंट के तौर पर देते हुए कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में श्रीधर पिल्लई के ट्वीट को शेयर किया है जिसमें लिखा है कि थलाइवी जल्द ही रिलीज होने वाली है. पहले फिल्म को ओटीटी पर प्रीमियर करने की पेशकश की जाएगी. लेकिन अब पोस्ट से साफ है कि फिल्म ‘थलाइवी’ पहले सिनेमाघरों में रिलीज होगी उसके बाद इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा. पोस्ट की मानें तो इसमें कहा जा रहा है फिल्म अमेजॉन पर तमिल, तेलुगू भाषाओं में दिखाई जाएगी और नेटफ्लिक्स पर हिंदी में. लेकिन अभी ये साफ नहीं हुआ है कि फिल्म कब सिनेमाघरों में और फिर ओटीटी पर रिलीज होने वाली है.

कंगना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एयरफोर्स की ड्रेस पहने हुए एक तस्वीर शेयर की थी. इस खास तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने बताया था कि उन्होंने तेजस की शूटिंग भी शुरू कर दी है. तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 'नए फिल्म की पहले शेड्यूल की शूटिंग को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं, इस फिल्म में पायलट के किरदार को लेकर भी बेहद एक्साइटेड हूं.'

वहीं फिल्म थलाइवी की बात करें तो बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना रनौत तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की जिंदगी पर आधारित बायोपिक 'थलाइवी' (Thalaivi) में उनका किरदार निभाती नजर आएंगी. जयललिता साल 1991 में पहली बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनीं. हालांकि 1996 के चुनाव में उन्हें हार का सामना देखना पड़ा. 2001 में एक बार फिर जयललिता ने जीत का परचम लहराया और दोबारा मुख्यमंत्री बन गईं. इसके बाद जयललिता साल 2011 में भी मुख्‍यमंत्री बनीं. भ्रष्टाचार के मामले में सजा होने के बाद कुछ दिनों के लिए वह पद से हटीं थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद वह फिर से सीएम बनीं. 5 दिसंबर 2016 को जयललिता ने दुनिया को अलविदा कह 
दिया.

HIGHLIGHTS

  • कंगना की फिल्म थलाइवी जल्द होगी रिलीज
  • कंगना फिल्म में जयललिता के किरदार में नजर आएंगी
  • कंगना इस समय फिल्म तेजस की शूटिंग में बिजी हैं
Thalaivi Kangana Ranaut Kangana Ranaut thalaivi
      
Advertisment