जानिए किसने गिफ्ट किया कंगना रनौत को उनके जन्मदिन पर आलीशान बंगला

एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों से बॉलीवु़ड 'क्वीन' बन चुकी कंगना रनौत ने 23 मार्च को अपना 30वां जन्मदिन मनाया। कंगना रनौत ने खुद को अपने जन्मदिन पर नया बंगला गिफ्ट किया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
जानिए किसने गिफ्ट किया कंगना रनौत को उनके जन्मदिन पर आलीशान बंगला

कंगना रनौत (गेटी इमेज)

एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों से बॉलीवु़ड 'क्वीन' बन चुकी कंगना रनौत ने 23 मार्च को अपना 30वां जन्मदिन मनाया।

Advertisment

अपने तेज तर्रार बयानो के लिए पहचाने जाने वाली बॉलीवुड क्वीन ने खुद को अपने जन्मदिन पर नया बंगला गिफ्ट किया है। कंगना रनौत का यह नया आलीशान बंगला तीन मंजिला है।

नया प्रोजेक्ट 'मणिकर्णिका' शुरू करने से पहले बॉलीवुड क्वीन परिवार के साथ वैष्णो देवी पहुंची। 

ख़बरो के मुताबिक कंगना वैष्णो देवी न सिर्फ अपनी आने वाली फिल्म के लिए दुआ मांगने गई बल्कि अभी हाल ही मे अपने जन्मदिन पर लिए तीन मंज़िला बंगले के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करने गई थी। 

और पढ़ें: 'फिलौरी' फिल्म रिव्यू: अनुष्का शर्मा, दिलजीत की कॉमेडी दर्शकों को हंसाने में रही नाकामयाब

जानकारी के अनुसार कंगना अपनी प्रापर्टी के एक हिस्से को ऑफिस में बदल सकती है। बॉलीवुड क्वीन अपने नए प्रोडक्शन बैनर को लांच करने के बारे में भी सोच रही है। 

रंगून एक्ट्रेस का यह नया बंगला उनके खार स्थित घर के पास है। कंगना नए बंगले की सजावट के लिए काम कर रही है। कंगना इस नए बंगले को अपने मनाली जैसे घर की तरह डिजाईन करना चाहती है ताकि उन्हे इस नए बंगले मे पुराने घर जैसा महसूस हो जहां पर वह बड़ी हुई।

घर की इंटीरियर डिजाइनिंग के लिए कंगना ने एक बार फिर इंटीरियर डिजाइनर शबनम गुप्ता की मदद ली है।

और पढ़ें: शाहरुख खान ने की फिल्लौरी की तारीफ, कहा- अनुष्का शर्मा और दिलजीत दोसांज असंभव में विश्वास रखते हैं

Source : News Nation Bureau

Birthday Manikarnika vaishno devi Bollywood queen Bungalow Kangana Ranaut सुपर-30
      
Advertisment