/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/17/kanganaranautgifttobrother-24.jpg)
Kangana Ranaut bungalow cousin ( Photo Credit : file photo)
मंडी से BJP सांसद बनने के बाद कंगना रनौत अपने परिवार और रिश्तेदारों को समय दे रही हैं. हाल ही में अपने चचेरे भाई वरुण रनौत की शादी में शामिल होने के बाद, एक्ट्रेस-राजनेता कंगना रनौत ने अपने कजिन भाई को चंडीगढ़ में एक घर गिफ्ट किया है. कंगना ने इसके कई स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए है, जिसमें उनके भाई वरुण अपने कजिन बहन कंगना को थैंक्स कर रहे हैं. कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वरुण की पोस्ट को शेयर किया, जिसमें लिखा था, थैंक्स दीदी. इसके बाद उन्होंने अपनी बहन रंगोली की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें लिखा था, प्यारी बहन.
कंगना के भाई ने उन्हें थैंक्स बोला
आगे एक्ट्रेस ने लिखा, आप हमेशा हमारे सपनों को साकार करती हैं. हर चीज के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. कंगना ने पोस्ट को रिपोस्ट करने के साथ कैप्शन में लिखा, गुरुनानक देव जी ने कहा कि हमारे पास जो भी थोड़ा है, हमें उसे साझा करना चाहिए, उन्होंने कहा कि हमें हमेशा लगता है कि हमारे पास पर्याप्त नहीं है, फिर भी हमें साझा करना चाहिए और मुझे लगता है कि इससे बड़ी कोई खुशी नहीं हैं. हमेशा अपनी हर चीज मेरे साथ साझा करने के लिए धन्यवाद. वहीं कंगना की भाभियों अपने सांसद ननद को थैक्स बोलते हुए पोस्ट किया, जिसमें लिखा, यह प्यारा घर एक बहन से भाई के लिए आशीर्वाद और प्यार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन फ्लैट्स की कीमत 4 करोड़ बताई जा रही है.
कंगना का फिल्मी करियर
फिल्मों की बात करें तो अभिनेत्री कंगना आखिरी बार फिल्म तेजस में नजर आई थीं, हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी। फिल्म तेजस से पहले अभिनेत्री कंगना राज कुमार राव के साथ जजमेंटल क्या में नजर आई थीं। इस फिल्म को मिलाकर अभिनेत्री की करीब 5 फिल्में लगातार फ्लॉप हो चुकी हैं. अगली बार अपने खूद के निर्देशन में बनी इमरजेंसी में नज़र आएंगी, जिसमें वह पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी. फिल्म में अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े और दिवंगत एक्ट्रेस सतीश कौशिक भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं.
Source : News Nation Bureau