कंगना को मिल रही रेप और जान से मारने की धमकियां

कंगना रनौत ने आरोप लगाया कि किसानों के बारे में बोलने के बाद से उन्हें रेप और जान से मारने की धमकी मिल रही है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Kangana Ranaut

कंगना रानौत को मिल रही हैं धमकियां सिर्फ सच बोलने के लिए.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने आरोप लगाया कि किसानों के बारे में बोलने के बाद से उन्हें रेप और जान से मारने की धमकी मिल रही है. अभिनेत्री ने दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा पर भी कटाक्ष किया. कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा, इन पिछले 10-12 दिनों से मुझे इमोशनल और मेंटल ऑनलाइन लिंचिंग का सामना करना पड़ रहा हैं. रेप और जान से मारने की धमकी मिली है, इसलिए मेरा हक बनता है कि अपने देश से कुछ सवाल करूं.

Advertisment

किसान आंदोलन के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने दावा करते हुए कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि पूरा आंदोलन राजनीति से प्रेरित है. आतंकवादियों ने भी इसमें भाग लेना शुरू कर दिया है. मैंने पंजाब में अपनी स्कूल की पढ़ाई की है.'

उन्होंने कहा, 'मैं अच्छी तरह से जानती हूं कि पंजाब के 99 प्रतिशत लोग खालिस्तान नहीं चाहते. वे देश को विभाजित नहीं करना चाहते. वे देश से प्यार करते हैं.'

Source : IANS/News Nation Bureau

बलात्कार कंगना रानौत Murder Threats दिलजीत दोसांझ farmers-agitation Kangana Ranaut हत्या धमकी rape Diljit Dosanjh किसान आंदोलन खालिस्तानी
      
Advertisment