Bihar Assembly Election 2025: BJP ने संगठन को मजबूत करने के लिए उठाए कड़े कदम, 52 नए जिला प्रभारियों की नियुक्ति
बाबा अमरनाथ दर्शन के यात्रियों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है : संजीदा जैन
पुणे शहर का सपना पूरा हुआ : मिलिंद एकबोटे
पश्चिम बंगाल के भांगर में तृणमूल नेता रज्जाक खान की गोली मारकर हत्या
उत्तराखंड : पर्यटन सचिव ने बद्रीनाथ, माणा और औली का दौरा कर विकास कार्यों का लिया जायजा
मनसुख मांडविया ने 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' अभियान को आगे बढ़ाने की अपील की
श्री श्री रविशंकर के नेतृत्व में 182 देशों में मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पर्व
लालू यादव ने बिहार को 'चरवाहा विद्यालय' में बदल दिया था : गिरिराज सिंह
जन सुरक्षा बिल से महाराष्ट्र में अर्बन नक्सल, माओवादी गतिविधियों पर लगेगा अंकुश : सचिन अहीर

बॉक्स ऑफिस पर कंगना की ललकार जारी, 'मणिकर्णिका' की कमाई दमदार

Kangana Ranaut Film Manikarnika crosses 75 crore

Kangana Ranaut Film Manikarnika crosses 75 crore

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
बॉक्स ऑफिस पर कंगना की ललकार जारी, 'मणिकर्णिका' की कमाई दमदार

हिंदी, तमिल और तेलूगु में रिलीज हुई कंगना रानौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' (Manikarnika) बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. फिल्म में कंगना ने रानी लक्ष्मी बाई के किरदार में निभाया है. क्रिटिक्स के अलावा दर्शकों ने भी कंगना की दमदार एक्टिंग की तारिफें की है.

Advertisment

दूसरे वीक भी फिल्म को देखने के लिए लोगों की भीड़ सिनेमाघरों में जुटी हुई है.अगर कमाई के बारे में बात करें तो फिल्म ने अब तक 76.75 करोड़ कर लिया है. दूसरे वीक के पहले दिन फिल्म ने दिन 3.50 करोड़ और दूसरे दिन (शनिवार) 5.25 करोड़ की कमाई की. वहीं रविवार को अपनी कमाई में इजाफा करते हुए 6.75 करोड़ अपने खाते में जमा किए.

मणिकर्णिका (Manikarnika) को देखने के बाद कई दिग्गज सितारों ने उनकी तारिफें की है. अभिनेता मनोज कुमार और वहीदा रहमान ने कंगना की जमकर तारिफ की. वहीं कंगना के फैंस उनकी दमदार एक्टिंग को देखने के बाद उनके लिए तीसरे नेशनल अवार्ड की मांग भी कर रहे हैं. इससे पहले कंगना को क्वीन और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए नेशनल अवार्ड जीत चुकी हैं.

बता दें कि मणिकर्णिका में कंगना रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में उनके अलावा अंकिता लोखंडे, डैनी डेन्जोंगपा, जीशू सेनगुप्ता और अतुल कुलकर्णी भी अहम किरदार निभा रहे हैं. 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में खादी पोशाकों को नीता लुल्ला ने डिजाइन किए हैं.

Kangana Ranaut box office collection film Manikarnika
      
Advertisment