New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/10/kangana-ranaut-hits-on-ranbir-kapoor-11.jpg)
Kangana Ranaut Hits On Ranbir Kapoor( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Kangana Ranaut Hits On Ranbir Kapoor( Photo Credit : Social Media)
Kangana Ranaut Hits On Ranbir Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रौनत विवादित बयानों को लेकर चर्चा में हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर कंगना बड़े-बड़े स्टार्स को लताड़ लगाती नजर आती हैं. खासतौर पर कंगना का निशाना स्टार किड्स बनते हैं. इस बार भी कंगना ने स्टार किड रणबीर कपूर पर जमकर वार किए हैं. यहां तक कि कंगना ने रणबीर की तुलना एक 'पतले से सफेद चूहे' तक से कर डाली. इसकी वजह है रणबीर कपूर के हिस्से में आई फिल्म 'रामायण' जिसमें वो भगवान राम की भूमिका निभाते नजर आएंगे. इसी खबर पर कंगना रनौत भड़क उठी हैं.
कंगना ने शनिवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक लंबा नोट लिखा. उन्होंने फिल्म के लिए कास्टिंग की आलोचना की. कंगना खुद भी साउथ की पैन इंडिया फिल्म 'सीता: द अवतार' में माता सीता का रोल निभाने वाली हैं. ऐसे में उन्होंने रणबीर आलिया की फिल्म को जमकर खरी-खोटी सुनाईं.
कंगना ने लिखा, 'हाल ही में मैं एक और आने वाली बॉलीवुड 'रामायण' की खबर सुन रही हूं. वो शख्स जिसने बॉलीवुड में खुद को भगवान शिव जैसा साबित करने की पूरी कोशिश की और फेल रहा, वो इंसान जो हीरोइनों के लवर और एक नंबर का नशेड़ी के तौर पर जाना जाता है अब वो भगवान राम बनने के लिए उतावला हो रहा है..." कंगना ने यहां रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' पर तंज किया था.
वो आगे लिखती हैं, "जबकि वाल्मीकि जी के वर्णन के अनुसार एक युवा साउथ सुपरस्टार जो सेल्फ मेड एक्टर हैं और वो एक समर्पित पारिवारिक और परंपरावादी इंसान के तौर पर जाने जाते हैं. वह अपने रंग, व्यवहार और चेहरे की विशेषताओं में भगवान राम की तरह दिखते हैं...उन्हें फिल्म में रावण का रोल दिया गया है, यह कैसा कलयुग है ?? कोई पतला सफेद चूहा जैसा दिखने वाला और नशा करने वाला लड़का भगवान राम का किरदार न निभाए .... जय श्री राम..."
कंगना ने अपनी अगली इंस्टाग्राम स्टोरीज में खतरे का स्टिकर शेयर किया और लिखा, "अगर तुमने मुझे एक बार मारा तो मैं तुम्हें तब तक मारूंगी जब तक तुम मर नहीं जाते !!! मुझसे पंगा मत लो दूर रहो !!!!"
दरअसल, कंगना रनौत ने उन खबरों पर रिएक्शन दिया है जिसमें दावा किया गया था कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में माता सीता और भगवान राम की भूमिका निभाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में रणबीर और आलिया राम और सीता बनेंगे तो वहीं 'KGF' फेम साउथ एक्टर यश रावण की भूमिका नजर आ सकते हैं. बड़े पर्दे पर आलिया और रणबीर सिया-राम के किरदार को जिएंगे.
Source : News Nation Bureau