'शाहरुख, अक्षय और प्रियंका हुए फेल', Kangana Ranaut ने खुद को बताया 'सुपरस्टार होस्ट'

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने शो से जुड़ा एक लंबा-चौड़ा पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए शाहरुख, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह जैसे सितारों पर निशाना साधा है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
kangana 2017

'शाहरुख, अक्षय हुए फेल', Kangana ने खुद को बताया 'सुपरस्टार होस्ट'( Photo Credit : फोटो- @kanganaranaut Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का उनके पहले रिएलिटी शो 'लॉकअप' (Lock Upp) में बिंदास अंदाज देखने को मिल रहा है. शो में कंगना का धाकड़ अंदाज फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है. हाल ही में कंगना ने शो से जुड़ा एक लंबा-चौड़ा पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए शाहरुख, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह जैसे सितारों पर निशाना साधा है. कंगना रनौत ने अपने पोस्ट में खुद को 'सुपरस्टार होस्ट' बताया है. कंगना 'लॉकअप' (Lock Upp) को मिल रहे रिस्पॉन्स से काफी खुश हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: VIDEO: Vicky Kaushal-Katrina Kaif की एयरपोर्ट पर दिखी जबरदस्त कैमिस्ट्री

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किए गए अपने पोस्ट में लिखा, 'शाहरुख, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह जैसे कई सफल एक्टर्स ने शो होस्ट करने में अपना हाथ आजमाया है. वह अपने करियर में भले ही सफल रहे हों, लेकिन वे होस्टिंग में असफल रहे हैं. वे सभी असफल होस्ट हैं. अभी तक सिर्फ अमिताभ बच्चन जी और सलमान खान जी और कंगना रनौत ने सुपरस्टार होस्ट बनने का गौरव हासिल किया है. इस लीग में शामिल होना सौभाग्य की बात है. काश मुझे स्पष्ट रूप से बताने की जरूरत नहीं होती लेकिन जलनखोर मूवी माफिया मुझे और मेरे शो को बदनाम करने के लिए सब कुछ कर रहे हैं.'publive-image

पोस्ट में कंगना आगे लिखती हैं, 'अगर मैं हर किसी के लिए खड़ी हो सकती हूं तो मैं अपने लिए भी स्टैंड ले सकती हूं. इस पीढ़ी का एकमात्र सक्सेसफुल होस्ट बनना अद्भुत है.' हमेशा सुर्खियों में रहने वालीं कंगना रनौत आने वाले समय में फिल्म धाकड़ और तेजस में नजर आएंगी. इसके अलावा कंगना के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' भी रिलीज होने वाली है.

Kangana Ranaut News Kangana Ranaut Kangana Ranaut Instagram Kangana Ranaut age Kangana Ranaut Post
      
Advertisment