New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/02/04/kanganavstaapsee-40.jpg)
तापसी पन्नू के ट्वीट पर कंगना रनौत ने कहा बी ग्रेड लोग( Photo Credit : फोटो- @team_kangana_ranaut @taapseepannu Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
तापसी पन्नू के ट्वीट पर कंगना रनौत ने कहा बी ग्रेड लोग( Photo Credit : फोटो- @team_kangana_ranaut @taapseepannu Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) को सोशल मीडिया पर ट्वीट कर जवाब दिया है. दरअसल, तापसी ने अपने हाल ही में किए गए ट्वीट में सेलेब्स पर निशाना साधते हुए कहा है कि अपने वैल्यू सिस्टम पर काम करने की जरूरत है ना कि दूसरों के लिए प्रोपैगैंडा टीचर बनने की. तापसी के इस ट्वीट के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर तापसी (Taapsee Pannu) को बी ग्रेड एक्ट्रेस कहा है.
यह भी पढ़ें: ट्विटर ने डिलीट किए कंगना के आपत्तिजनक ट्वीट्स, अकाउंट पर लगेगा बैन?
B grade logon ki B grade thinking, one should stand up for one’s faith motherland and family, yehi Karm hai yehi Dharm bhi hai .... free fund ka sirf khane wale mat bano... iss desh ka bojh... that’s why I call them B grade ... ignore them free loaders ...
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 4, 2021
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बी ग्रेड लोगों की बी ग्रेड सोच. हर किसी को अपनी आस्था, मातृभूमि और परिवार के लिए खड़ा होना चाहिए, यही कर्म है, यही धर्म भी है. फ्री फंड का सिर्फ खाने वाले मत बनो.. इस देश का बोझ. इसलिए मैं इन्हें बी ग्रेड कहती हूं. इनको नजरअंदाज करें.' कंगना के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी देखें: 'Bad Girl' हैं रिहाना, सोशल मीडिया पर छाई हैं ये 15 बोल्ड Photos
If one tweet rattles your unity, one joke rattles your faith or one show rattles your religious belief then it’s you who has to work on strengthening your value system not become ‘propaganda teacher’ for others.
— taapsee pannu (@taapsee) February 4, 2021
बता दें कि तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने अपने ट्वीट में बॉलीवुड के उन सेलेब्स पर निशाना साधा था जिन्होंने विदेशी कलाकारों के ट्वीट का जवाब देने के लिए कई ट्वीट किए. वहीं कंगना और तापसी की बात करें तो इससे पहले भी कंगना, तापसी को बी ग्रेड एक्ट्रेस बोल चुकी हैं. तापसी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अगर एक ट्वीट आपकी एकता को हिला सकता है, अगर एक मजाक आपके विश्वास को कुरेद सकता है और एक शो आपके धार्मिक विश्वास को आहत करता है तो यह केवल आप हैं, जिन्हें अपने वैल्यू सिस्टम पर काम करने की जरूरत है न कि दूसरों के लिए प्रोपैगैंडा टीचर बनने की.' दोनों एक्ट्रेसेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में तापसी की अपकमिंग फिल्म 'लूप लपेटा' का लुक रिलीज हुआ है तो वहीं कंगना इन दिनों फिल्म धाकड़ की शूटिंग में बिजी हैं.
Source : News Nation Bureau