logo-image

लाल किले में रावण दहन करने वाली पहली महिला बनीं कंगना, लेकिन तीर से पहले ही...

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया था कि 24 अक्टूबर को लाल किले में हो रहे रामलीला में मैं हिस्सा ले रही हूं और रावण दहन करूंगी.

Updated on: 24 Oct 2023, 11:51 PM

नई दिल्ली:

आज पूरे देश में दशहरा का पर्व धूम-धाम से मनाया गया. इसी बीच कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी दशहरे के अवसर पर नई दिल्ली की प्रसिद्ध लव कुश रामलीला में रावण दहन किया. साथ ही दिल्ली की लव कुश रामलीला समिति (Lav Kush Ramleela Committee) के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा, लाल किले पर हर साल आयोजित होने वाले कार्यक्रम के 50 साल के इतिहास में, यह पहली बार था कि एक महिला ने तीर चलाकर राक्षस राजा के पुतले को आग लगा दी. लेकिन एक घटना जो सबका ध्यान खींच रही है वो ये थी कि कंगना के पहुंचने से पहले ही रावण (Ravan Effigy) का पुतला गिर गया. इसमें राहत की बात ये रही कि कोई भी हताहत नहीं हुआ, क्योंकि सब पुतले से बहुत दूर थे. इसके बाद रावण के पुतले को खड़ा करके उसका दहन किया गया. 

पिछले साल प्रभास ने किया था रावण दहन

वहीं कंगना के रावण दहन को लेकर अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने भी अपना बयान शेयर किया है. उन्होंने कहा,'' समिति ने महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी देते हुए यह निर्णय लिया, जिसे पिछले महीने संसद ने पारित किया था. चाहे वह फिल्म स्टार हो या राजनेता, हर साल हमारे कार्यक्रम में एक वीआईपी की उपस्थिति होती है. इससे पहले हमने पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मान दिया है. फिल्मी सितारों में अजय देवगन और जॉन अब्राहम यहां आ चुके हैं. पिछले साल प्रभास ने रावण दहन किया था.''

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ये भी पढ़ें-Bipasha Basu: बिपाशा बसु ने बेटी देवी के साथ इस तरह मनाया दशहरा, शेयर की क्यूट फोटो

वीडियो शेयर कर दी थी जानकारी

बता दें,  सोमवार को कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था और बताया था कि वह दिल्ली के राम लीला मैदान में रावण दहन करने आने वाली हैं. कंगना के वर्कफ्रंट का अगर बात करें तो फिलहाल वह शुक्रवार को रिलीज होने वाली अपनी फिल्म तेजस का प्रमोशन कर रही हैं. सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में वह एक भारतीय वायु सेना पायलट की भूमिका में हैं