बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने एक बार फिर से अपने फैंस को खुश होने का मौका दिया है. पठान स्टार ने ऑस्कर अवार्ड 2023 (Oscar 2023) में अपने लुक से तो लोगों को हैरान किया ही है. इसके अलावा उन्होंने जिस अंदाज में अवॉर्ड को प्रेजेंट किया वो काफी गौरवान्वित करने वाला था. अभिनेत्री ने RRR के Naatu Naatu को पेश करने के लिए मंच पर कदम रखा था. आज अदाकारा की हर कोई तारीफ कर रहा है, जिसमें धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नाम भी शामिल हो गया है.
कंगना रनौत पोस्ट -
कंगना ने दीपिका पादुकोण की तारीफ करते हुए लिखा, 'दीपिका कितनी सुंदर दिखती हैं, पूरे देश को एक साथ लेकर खड़ा होना आसान नहीं है, अपनी छवि, प्रतिष्ठा को उन नाजुक कंधों पर ले जाना और इतने शालीनता और आत्मविश्वास से बोलना. इस बात का प्रमाण है कि भारतीय महिलाएं सर्वश्रेष्ठ हैं.'
यह भी पढ़ें : OMG! 35 साल बाद पर्दे पर फिर साथ दिखेगी राम-सीता Arun Govil-Deepika Chikhalia की ये जोड़ी
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने ऑस्कर अवॉर्ड शो के दौरान स्टेज पर एसएस राजामौली की सुपरहिट फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू को इस तरीके से प्रजेंट किया कि वहां बैठे सभी लोग हूटिंग करने लगे थे. हर कोई उनके पेश करने का मुरीद हो गया. एक्ट्रेस ने नाटू नाटू के दोनों सिंगर काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज को स्टेज पर बुलाया था, जिसके बाद दोनों ही सिंगर ने स्टेज पर बेहतरीन परफॉर्मेंस दी, उनकी परफॉर्मेंस के लिए वहां मौजूद सभी लोगों ने स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया था.
जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्कर में नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है, जिसे कीरावनी ने कंपोज किया था. इसके अलावा अगर दीपिका के लुक की बात करें तो, उन्होंने ब्लैक कलर की गाउन के साथ एक शानदार कार्टियर का स्टेटमेंट नेकपीस पहना. लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने न्यूड मेकअप किया था.