Advertisment

PM Modi के जन्मदिन पर इन बॉलीवुड सेलेब्स ने दी बधाई

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर बॉलीवुड के भी तमाम सितारों ने तरह-तरह से पीएम को विश किया है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
bollywood celebs

इन सितारों ने पीएम मोदी को किया विश( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनकी पार्टी द्वारा तो खास तैयारियां की ही हैं. इसके साथ ही बॉलीवुड के भी तमाम सितारों ने तरह-तरह से पीएम को विश कर (Happy Birthday Narendra Modi) उनका दिन खास बनाने की कोशिश की है. ऐसे में आज हम आपको यही बताने वाले हैं कि किस-किस स्टार ने पीएम मोदी (Bollywood celebs wishes Narendra Modi) के लिए क्या कहा है. इस लिस्ट में कंगना रनौत, कैलाश खेर, सोनू सूद, अली असगर, जैसे सितारों का नाम शामिल है. 

publive-image

कंगना (Kangana Ranaut on Narendra Modi birthday) ने अपने इंस्टाग्राम पेज से स्टोरी पर प्रधानमंत्री के साथ की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi. बचपन में रेलवे प्लेटफॉर्म पर चाय बेचने से लेकर इस ग्रह पर सबसे शक्तिशाली आदमी बनने तक, क्या अविश्वसनीय यात्रा है... हम आपके लंबे जीवन की कामना करते हैं, लेकिन राम की तरह, कृष्ण की तरह, गांधी की तरह, आप अमर हैं. आप हमेशा प्यार किए जाएंगे. आपकी विरासत को कोई मिटा नहीं सकता, इसलिए मैं आपको अवतार कहती हूं...आपको हमारे नेता के रूप में पाकर धन्य हो गयी हूं."

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kailash Kher (@kailashkher)

वहीं, कैलाश खेर (Kailash Kher on Narendra Modi birthday) ने पीएम मोदी को अलग-अलग रूप में दिखाया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कुछ साल पहले सूरत में पीएम @narendramodi जी के बर्थडे सेलिब्रेशन में #KailasaConcert के बीच केक कटा, गाना बजा 'बार बार दिन ये आये, हैप्पी बर्थडे टु यू सुनीता.' उस दिन हमने निश्चय किया था, मोदी जी के जन्म पर हम नया गाना बनायेंगे. 17th सितम्बर को रिलीज किया जाएगा.'

अनुपम खेर (Anupam Kher on Narendra Modi birthday) ने भी नरेंद्र मोदी की वीडियो शेयर की है. साथ ही उन्होंने लिखा है, 'आदरणीय प्रधानमंत्री श्री 
@narendramodi
 जी! आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! भगवान आपको लम्बी आयु प्रदान करें! आप अपनी शपथ की ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाने की कोशिश कर रहे हैं! और आप सालों तक करते रहेंगे! आपके नेतृत्व के लिए धन्यवाद!'

अक्षय कुमार (Akshay Kumar on Narendra Modi birthday) ने भी पीएम मोदी के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'आपकी दृष्टि, आपकी गर्मजोशी, और काम करने की आपकी क्षमता... इससे मुझे प्रेरणा मिलती है. जन्मदिन की शुभकामनाएं नरेंद्र मोदी जी. आपके स्वास्थ्य, खुशी और आने वाले वर्ष के गौरवशाली होने की कामना करता हूं.'

इसके अलावा सोनू सूद, राहुल वैद्य, शरत सक्सेना, अली असगर, सौम्या टंडन, सुधांशु पांडे ने भी मीडिया चैनल के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

Modi Narendra Modi Happy Birthday Narendra Modi Modi`s Birthday PM modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment