/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/05/25-kangana.jpg)
कंगना रनौत (इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का कहना है कि वह अपने करियर को प्राथमिकता देती हैं और मिले हुए मौकों से कोई समझौता नहीं कर सकतीं।
लैक्मे फैशन वीक (LFW) समर-रिसॉर्ट 2018 में डिजाइनर जोड़ी श्यामल और भूमिका के लिए आई कंगना से उनके हालिया कार्यक्रम 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार' के बारे में पूछा गया, जिसमें उनके साथ करण जौहर भी हैं।
उन्होंने कहा, 'मेरी पेशेवर जिंदगी में मुझमें ऐसा अहसास नहीं रहा। मैं यहां सबसे दोस्ती करने नहीं आई हूं और न ही उनके निजी मामलों में दखल दूंगी। मैं बहुत पेशेवर हूं और सिर्फ अपने करियर पर ध्यान देती हूं। मैं खुद को मिलने वाले मौकों से कोई समझौता नहीं करूंगी। मैं इनसे दूर रहूंगी। मैं जिसकी हकदार हूं वो पा लूंगी।'
कंगना ने पिछले साल करण जौहर के कार्यक्रम 'कॉफी विद करण' के दौरान उन्हें 'बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद' का ध्वजवाहक बोलकर इस मुद्दे पर बहस शुरू कर दी थी।
ये भी पढ़ें: अगले साल फिर धमाके को तैयार रणवीर सिंह, बनेंगे कपिल देव!
Source : IANS