logo-image

भाग्यश्री ने खास अंदाज में कंगना को किया बर्थडे विश, लिखा ये पोस्ट

भाग्यश्री (Bhagyashree) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की, जो कि फिल्म थलाइवी से जुड़ी हुई है

Updated on: 23 Mar 2021, 06:16 PM

highlights

  • भाग्यश्री ने तस्वीर शेयर कर कंगना को जन्मदिन पर बधाई दी
  • कंगना आज अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं
  • कंगना का जन्म 23 मार्च 1987 को हुआ था

 

नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बर्थडे के खास मौके पर उन्हें देशभर से खूब सारी बधाइयां मिल रही हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) ने भी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को बेहद ही खास अंदाज में बर्थडे की बधाई दी है. भाग्यश्री (Bhagyashree) ने कंगना के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की, जो कि फिल्म थलाइवी से जुड़ी हुई है. इस तस्वीर में कंगना रनौत और भाग्यश्री के बीच केमिस्ट्री देखने लायक है. भाग्यश्री ने कंगना को बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'कंगना रनौत आपको बर्थडे की ढेर सारी शुभकामनाएं. इसके अलावा नेशनल अवॉर्ड के लिए भी आपको ढेर सारी बधाइयां. मैं इस बात को दावे से कहती हूं कि आपके द्वारा निभाया गया जयललिता के किरदार से आपको और भी प्रशंसा मिलने वाली है. शानदार परफॉर्मेंस. हमेशा ऐसे ही चमकते रहें.'

यह भी देखें: चौथी बार कंगना बनीं बेस्ट एक्ट्रेस

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bhagyashree (@bhagyashree.online)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को जूही चावला ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बर्थडे की बधाई दी है. जूही चावला (Juhi Chawla) ने विश करते हुए लिखा, 'कंगना आप वाकई में बहुत ही शानदार एक्ट्रेस हैं. एक बेबाक और जीनियस लड़की. आपको ढेर सारी बधाई हो.' हिमाचल प्रदेश में 23 मार्च 1987 को जन्मीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बॉलीवुड में अपने दम पर एक अलग पहचान बनाई है. कंगना के बर्थडे के खास मौके पर उनकी मच अवेडेट फिल्म थलाइवी (Thalaivi) का ट्रेलर रिलीज हुआ है.

यह भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री पर फिर से कोरोना का अटैक, 'हाथी मेरे साथी' की रिलीज टली

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

वहीं बर्थडे से एक दिन पहले ही कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी फिल्म 'मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी' और 'पंगा' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता है. 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में कंगना ने चौथी बार पुरस्कार जीता है. कंगना को सबसे पहले साल 2008 में आई फिल्म 'फैशन' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छी कमाई की थी और फिल्म के गाने भी सुपरहिट हुए थे. इसके बाद कंगना को फिल्म 'क्वीन' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था. कंगना को तीसरा नेशनल अवार्ड साल  2015 में फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के लिए मिला था.