/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/07/kanganaranaut-24.jpg)
Kangana Ranaut( Photo Credit : File photo)
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. जाने-अनजाने धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने उन सभी सेब्स पर निशाना साधा है जिनका नाम महादेव बेटिंग एप केस में सामने आया है. कंगना ने इस खबर का स्क्रीनशॉट लेकर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा, सुधर जाओ वरना सुधार दिए जाओगे. कंगना रनौत ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें भी ऐसे ऐप एंडोर्समेंट के लिए कई ऑफर मिलते हैं.
इस खबर को देखने के बाद, कंगना रनौत ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें भी ऐसे ऐप एंडोर्समेंट के लिए कई ऑफर मिलते हैं, लेकिन वह ऐसा नहीं करती हैं, अभिनेत्री ने साझा किया कि उन्हें अब ऐसे ऐप एंडोर्समेंट के लिए 6 ऑफर मिले हैं, लेकिन उन्हें इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है. इसके बदले में एक्ट्रेस को करोड़ो रुपये के ऑफर तक मिले है, लेकिन उन्होंने करोड़ों रुपए का ऑफर भी हर बार ठुकरा दिया.
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में यह लिखकर पोस्ट किया कि यह नया भारत है. ऐसे ऐप एंडोर्समेंट का विज्ञापन करने से बचें, मुझे भी ऐसे ऐप एंडोर्समेंट के लिए 6 ऑफर मिले हैं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं ली. ये नया भारत है सुधर जाओ, नहीं तो सुधार दिए जाओगे.
बता दें, रिपोर्ट्स के मुताबिक, महादेव मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में कई हस्तियां ईडी की जांच के दायरे में हैं, कपिल शर्मा और हिना खान को केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. एक दिन पहले अभिनेता रणबीर कपूर को समन मिलने के बाद इनका नाम सामने आया. कॉमेडियन और अभिनेता को समन भेजा गया है और वे शुक्रवार को ईडी के सामने पेश होंगे.
साल 2023 फरवरी में इस मामले में बॉलीवुड सेब्ल का नाम सामने आया था. सेलेब्रेटी का नाम महादेव बेटिंग ऐप के ओनर सौरभ चंद्राकर की शादी के बाद जोड़ा गया. सौरभ चंद्राकर ने अपनी शादी में बॉलीवुड सेलेब्स, वेडिंग प्लानर्स, डांसर्स और डेकोरेटर्स भी मुंबई से दुबई बुलाया था.
Source : News Nation Bureau