/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/04/66-krk.jpg)
कमाल राशिद खान (फाइल फोटो)
एक्टर कमाल राशिद खान यानि केआरके अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर फैंस के लिए एक दुखद खबर शेयर की है।
फिल्म प्रोड्यूसर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट केआरके पेट के कैंसर से जूझ रहे हैं। इस बीमारी की तीसरा स्टेज चल रहा है। ट्विटर हैंडल केआरके बॉक्स ऑफिस पर एक प्रेस रिलीज कर बताया गया, 'मैं पेट के कैंसर की तीसरी स्टेज पर हूं। अब सिर्फ 1-2 साल और जिंदा रहूंगा।'
This is press release of #KRK about his health. pic.twitter.com/0UlscVD4wq
— KRKBOXOFFICE (@KRKBoxOffice) April 3, 2018
ये भी पढ़ें: काला हिरण केस: जोधपुर पहुंचे सैफ अली खान ड्राइवर पर भड़के
ट्विटर पर यह भी लिखा है, 'अब मैं किसी ऐसे शख्स की की कॉल रिसीव नहीं करूंगा, जो मुझे यह अहसास दिलाएगा कि मैं जल्द मरने वाला हूं। मैं किसी की दया पर नहीं मरना चाहता। मैं उन लोगों की सराहना करूंगा, जो मुझसे नफरत करते रहेंगे और गालियां देंगे।'
इसके अलावा केआरके ने अपनी दो इच्छाओं के बारे में भी बताया। वह इसके लिए बेहद दुखी हैं। उनकी पहली इच्छा यह है कि वह बतौर प्रोड्यूसर ए ग्रेड फिल्म बनाना चाहते थे। दूसरी यह कि वह अमिताभ बच्चन के साथ काम करना चाहते थे। केआरके ने लिखा, 'ये दोनों ख्वाहिशें उनके साथ मर जाएंगी। मैं अब अपना समय परिजनों के साथ बिताना चाहता हूं।'
आखिरी में केआरके ने लिखा कि वह सभी से प्यार करते हैं। फिर चाहे उन्हें कोई प्यार करे या फिर नफरत।
ये भी पढ़ें: सिर्फ कॉटन ही नहीं, गर्मियों में ये फैब्रिक भी बॉडी को रखेंगे कूल
Source : News Nation Bureau