करुणानिधि का निधन: कमल हासन टाल देंगे विश्वरूप 2 की रिलीज?

कमल हासन और करुणानिधि के बीच प्रगाढ़ संबंधो और तमिल फैंस के इस दुख भरे दौर में फिल्म की रिलीज की संभावना कम ही देखी जा रही है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
करुणानिधि का निधन: कमल हासन टाल देंगे विश्वरूप 2 की रिलीज?

'विश्वरूप 2'

तमिल सिनेमा के सुपर स्टार कमल हासन की राजनीतिक जासूसी थ्रिलर फिल्म 'विश्वरूप 2' की रिलीज टल सकती है। कमल हासन और करुणानिधि के बीच प्रगाढ़ संबंधो और तमिल फैंस के इस दुख भरे दौर में फिल्म की रिलीज की संभावना कम ही देखी जा रही है। खबरों की माने तो करुणानिधि के निधन के कारण कमल हासन फिल्म की रिलीज को टालने का विचार कर रहे है। 'विश्वरूप 2' 10 अगस्त को रिलीज होने वाली थी।

Advertisment

बता दें तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि का मंगलवार को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। जिसके बाद से तमिलनाडु के सभी सिनेमाघर ने 8 अगस्त के सभी शो कैंसल कर दिये है।

इसे भी पढ़ें: 'टाइगर जिंदा है' का रिकार्ड तोड़ 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास

तेलुगु, तमिल और हिंदी भाषा में रिलीज होने वाली 'विश्वरूप 2' पहले से ही रिलीज को लेकर कोर्ट में है। ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि कमल हासन फिल्म की रिलीज आगे टाल देंगे।

बता दें कि यह वर्ष 2013 की फिल्म 'विश्वरूप' का सीक्वल है। इसमें शेखर कपूर, राहुल बोस और पूजा कुमार जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी और कमल हासन ने किया है। कमल हासन ने फिल्म के निर्देशन के साथ-साथ इसकी कहानी भी खुद लिखी है। खबरों के मुताबिक, फिल्म का बजट 75 करोड़ रुपये है।

Source : News Nation Bureau

Kamal Haasan Vishwaroopam 2 delay Kollywood Vishwaroopam 2 release postponed Vishwaroopam 2 release Vishwaroopam 2 m karunanidhi
      
Advertisment