तमिलनाडु: राजनीति में उतरने की अटकलों के बीच कमल हासन ने लोगों से की मुलाकात

कुछ दिनों पहले कमल हासन ने तिरुवनंतपुरम में अपने आवास पर केरल के मुख्यमंत्री मंत्री पिनाराय विजयन से भी मुलाकात की थी।

कुछ दिनों पहले कमल हासन ने तिरुवनंतपुरम में अपने आवास पर केरल के मुख्यमंत्री मंत्री पिनाराय विजयन से भी मुलाकात की थी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
तमिलनाडु: राजनीति में उतरने की अटकलों के बीच कमल हासन ने लोगों से की मुलाकात

कमल हासन (ANI)

राजनीति में उतरने की अटकलों के बीच दक्षिण के सुपरस्टार कमल हासन ने लोगों से सीधे-सीधे मिलने का सिलसिला शुरू कर दिया है।

Advertisment

हासन ने अपनी राजनीतिक पारी को लेकर कोई अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन सामने आई एक तस्वीर से लग रहा है कि हासन ने लोगों से सीधे मिलने का सिलसिला शुरू कर दिया है।

दरअसल एएनआई एजेंसी के मुताबिक कमल हासन ने आज एन्नोर बंदरगाह पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की।

ये भी पढ़ें: हिना खान ने साउथ एक्ट्रेसेस का उड़ाया मजाक, ट्विटर पर लगी क्लास

कुछ दिनों पहले कमल हासन ने तिरुवनंतपुरम में अपने आवास पर केरल के मुख्यमंत्री मंत्री पिनाराई विजयन से भी मुलाकात की थी।

कमल ने इस मीटिंग के बाद यह भी बताया कि वह कोई भी फैसला लेने से पहले राजनेताओं से सलाह लेना चाहते हैं। 'विश्वरूपम' अभिनेता ने यह भी कहा कि वह लेफ्ट या राइट किसी एक तरफ अपना झुकाव नहीं रखना चाहते।

हासन तमिलनाडु में पलानीसामी की अगुवाई वाली एआईएडीएमके सरकार की खुले तौर पर आलोचना करते रहें हैं। साथ ही राज्य में भ्रष्टाचार के खतरे के बारे में लगातार सोशल मीडिया पर बात करते रहे हैं।

हाल ही में उन्होंने अपने फैंस से आग्रह किया था कि सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए।

ये भी पढ़ें: बिहार के रोहतास में जहरीली शराब पीने से 5 की मौत, 4 की हालत गंभीर

Source : News Nation Bureau

Kamal Haasan
      
Advertisment