मध्य प्रदेश में 'नर्सिंग' के घोटालेबाजों को बचा रही सरकार : उमंग सिंघार
केंद्र सरकार ने शुरू की हज 2026 की तैयारियां, किरेन रिजिजू बोले- समय पर करें आवेदन
राकेश झुनझुनवाला ने अपनी इस रणनीति से शेयर बाजार में कमाया करोड़ों का मुनाफा
बीजेपी नेता का आरोप, 'तमिलनाडु में कानून व्यवस्था ध्वस्त, कई मामलों को किया जा रहा रफा-दफा'
YRKKH: अरमान को सुसाइड करने की धमकी देगा ये शख्स, अभीरा लेगी ये फैसला
महिला सशक्तिकरण का आदर्श बना गुजरात का कोऑपरेटिव मॉडल, दुग्ध समितियों की वार्षिक आय में हुई भारी वृद्धि
उद्धव-राज ठाकरे की 'विक्ट्री रैली' को संजय शिरसाट ने बताया पॉलिटिकल स्टंट
Breaking News: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज की शाही ईदगाह मस्जिद को 'विवादित संरचना' घोषित की मांग वाली याचिका
ट्रेन चली, लेकिन इंसानियत रुकी रही, बुजुर्ग दंपत्ति के लिए लोको पायलट ने रोकी Train

KGF Chapter 2 को पछाड़ते हुए फिल्म 'Vikram' निकली आगे, की इतनी कमाई

साउथ स्टार कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म 'विक्रम' (Vikram) पर्दे पर कमाल दिखा रही है. फिल्म ने शानदार कमाई के साथ 300 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है. जिसकी खुशी में चिरंजीवी ने सक्सेस पार्टी भी रखी थी.

साउथ स्टार कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म 'विक्रम' (Vikram) पर्दे पर कमाल दिखा रही है. फिल्म ने शानदार कमाई के साथ 300 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है. जिसकी खुशी में चिरंजीवी ने सक्सेस पार्टी भी रखी थी.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
vikram

चिरंजीवी ने विक्रम की सक्सेस के लिए रखी पार्टी( Photo Credit : Social Media)

साउथ स्टार कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म 'विक्रम' (Vikram) पर्दे पर कमाल दिखा रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म ने सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (Vikram beats KGF Chapter 2) को भी पछाड़ दिया. इस फिल्म ने 300 करोड़ (Vikram in 300 crore club) का आकड़ा पार कर लिया है. ऐसे में कमल हासन के फैंस तो इसे सेलिब्रेट कर ही रहे हैं. लेकिन इसके साथ ही फिल्म 'विक्रम' की सक्सेस (Vikram box office collection) को सेलिब्रेट करने के लिए दिग्गज एक्टर चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने भी अपने घर पर पार्टी रखी थी. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by N I T H I I N (@actor_nithiin)

चिरंजीवी द्वारा रखी गई पार्टी (Chiranjeevi success party for Vikram) की वीडियो भी सामने आयी है. जिसे एक्टर नितिन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे चिरंजीवी एक-एक कर सितारों का स्वागत करते हैं. फिर कुछ देर की बातचीत के बाद चिरंजीवी कमल हासन को शॉल और गुलदस्ता देकर उनका सम्मान करते हैं. वहीं, इस दौरान सलमान खान भी वहां मौजूद होते हैं. इसके अलावा पार्टी में एक्टर नितिन और अखिल अक्किनेनी भी रहते हैं. उनकी इस वीडियो पर कुछ ही समय में लाखों व्यूज आ गए हैं.

आपको बता दें कि एंटरटेनमेंट ट्रैकर और ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने हाल ही में फिल्म की कमाई से जुड़ा ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने बताया, "दूसरे सप्ताहांत के अंत में विक्रम ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर ₹300 करोड़ का आंकड़ा (Vikram worldwide collection) पार कर लिया है". इसके अलावा उन्होंने कमल हासन के साथ-साथ फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी थी. खैर, आपको बताते चलें कि कमल हासन स्टारर इस फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म घरेलू और दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. इसके हिंदी संस्करण ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 5-6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

Vikram Vikram box office Vikram box office collection day 10 Vikram box office collection Vikram box office collection worldwide
      
Advertisment