Advertisment

कमल हासन की फिल्म 'विश्वरूपम 2' का ट्रेलर रिलीज, यूट्यूब और फेसबुक पर देखा गया लाखों बार

'विश्वरूप 2' 10 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म को कमल ने ही लिखा, निर्मित, निर्देशित किया है और साथ ही अभिनय भी किया है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
कमल हासन की फिल्म 'विश्वरूपम 2' का ट्रेलर रिलीज, यूट्यूब और फेसबुक पर देखा गया लाखों बार

'विश्वरूपम 2' का ट्रेलर रिलीज (फोटो-IANS)

Advertisment

अभिनेता कमल हासन अभिनीत 'विश्वरूप 2' का ट्रेलर को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और इसे आमिर खान और जूनियर एनटीआर की भी प्रशंसा मिली है।

'विश्वरूप 2' 10 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म को कमल ने ही लिखा, निर्मित, निर्देशित किया है और साथ ही अभिनय भी किया है।

तमिल और हिंदी में शॉट हुई फिल्म 2013 की 'विश्वरूप' की सीक्वल है। यह तेलुगू में डब भी की जाएगी।

फिल्म का ट्रेलर तीनों भाषाओं में रिलीज किया गया है और इसे काफी सराहना मिल रही है। ट्रेलर को यूट्यूब और फेसबुक पर कुल 75 लाख बार देखा गया है।

आमिर ने ट्रेलर की सराहना करते हुए कहा, 'प्यारे कमल सर, आपको और आपकी फिल्म की पूरी टीम को बधाई। शुभकामनाएं।'

कमल की बेटी श्रुति हसन ने भी ट्रेलर की तारीफ में लिखा, 'ट्रेलर बहुत उत्साहजनक है।'

और पढ़ें: इस नवरात्रि में मनाया जाएगा 'लवरात्री', गरबा करते हुए इश्क फरमाएंगे सलमान के जीजा

Source : IANS

Vishwaroopam 2 trailer Kamal Haasan Aamir Khan Vishwaroopam 2
Advertisment
Advertisment
Advertisment