अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने मंगलवार को अपने फैंस से कहा कि वह राजनीतिक पार्टी इसलिए नहीं बना रहे हैं कि उनकी नजर सरकारी खजाने पर है। अपने निजी निवास पर फैंस के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जनता के लिए उनकी यात्रा 37 साल पहले शुरू हुई थी।
हासन ने कहा, 'हमारी यात्रा खजाना पाने के लिए नहीं, बल्कि लोगों की प्रगति के लिए है। जिन लोगों ने पिछले 37 सालों में यह नहीं पूछा कि इसमें मेरे लिए क्या है, अब भी नहीं पूछेंगे।'
हासन के अनुसार, उन्होंने अपने फैंस से उनकी धर्म, जाति या राजनीतिक पार्टी नहीं पूछी थी। उन्होंने कहा कि लेकिन अब वह अपने फैंस से उनकी राजनीतिक पार्टी पूछेंगे और इस अभियान से कई लोगों के जुड़ने की उम्मीद है।
हासन ने 21 फरवरी को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के पैत्रिक गांव रामेश्वर से अपने राजनीतिक सफर के शुरुआत की घोषणा की है। उन्होंने अपने प्रशंसकों को आगाह करते हुए कहा कि उनके क्रियाकलापों पर दूसरों की नजर है।
ये भी पढ़ें: बेटी इनाया के लिए सोहा अली खान ने दिया ये बयान
Source : IANS