'विश्वरूप 2' में जासूस बने है कमल हासन
'विश्वरूप 2' तमिल, तेलुगु और हिंदी में 10 अगस्त को रिलीज होने को पूरी तरह से तैयार है। तमिल वर्जन के बाद आज 'विश्वरूप 2' का हिंदी भाषा में दूसरा ट्रेलर आउट हो गया है। इस ट्रेलर में आपको पता चलेगा कि विषम अहमद कश्मीरी कौन है।
1 मिनट के इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि कमल हासन फिल्म में एक अंडरकवर एंजेट की भूमिका में है। जो भारत में 'वाटेंड आतंकीवादी' बताया जा रहा है पर दरअसल वह पाकिस्तान के अल कायदा में घुसने की तैयारी में है।
विषम इस ट्रेलर में कहते नजर आए, अगर नेता अपना खेल बंद कर दे। यह खून खराबा अपने आप बंद हो जाएगा और मैं खुशी खुशी बेरोजगार। ट्रेलर के आखिरी में कमल हासन ने अपनी पहचान बताते हुए कहते है मैं एक जवान हूं जो जासूस बन गया हूं।
Here's a glimpse of Kamal Haasan's #Vishwaroop2... Directed by Kamal Haasan... Rohit Shetty and Reliance Entertainment present the Hindi version... 10 Aug 2018 release... Trailer: pic.twitter.com/Xr8fFVd3s4
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 30, 2018
यह वर्ष 2013 की फिल्म 'विश्वरूप' का सीक्वल है। इसमें शेखर कपूर, राहुल बोस और पूजा कुमार जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी और कमल हासन ने किया है।
इसे भी पढ़ें: 'टाइगर जिंदा है' का रिकार्ड तोड़ 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास
Source : News Nation Bureau