Kamal haasan Indian 2 Trailer( Photo Credit : social media)
Indian 2 Trailer: कमल हासन (Kamal Haasan) साउथ और हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर हैं. वो सबसे महान कलाकारों में शामिल हैं. कमल हासन के अभिनय के सामने अच्छे-अच्छे फेल हो जाते हैं. एक्टर एक बार फिर अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच छा गए हैं. सोशल मीडिया पर कमल हासन की ये फिल्म काफी चर्चा में है. इसका ट्रेलर रिलीज होने के बाद से कमल हासन के अनोखे लुक्स वायरल हो रहे हैं. फिल्म का नाम इंडियन 2 है जिसे हिंदी भाषा में 'हिंदुस्तानी 2' कहा जा रहा है. इस फिल्म का ट्रेलर हाल में रिलीज़ किया गया है. फिल्म में कमल हासन राजनीति में होने वाले भ्रष्टाचार को उजागर करते नजर आ रहे हैं.
69 साल की उम्र में कमल हासन का ताबड़तोड़ एक्शन एस शंकर के डायरेक्शन में बनी इंडियन 2 जबरदस्त एक्शन और रोमांच से भरी फिल्म है. फिल्म 1996 में रिलीज हुई हिट तमिल फिल्म 'इंडियन' का सीक्वल है. करीब 28 साल बाद एक्टर ने सीक्वल बनाकर दर्शकों को चौंका दिया है. लाइका प्रोडक्शंस के सुबास्करन के बैनर तले बनी इस फिल्म में कमल हासन कमाल का एक्शन और स्टंट करते दिख रहे हैं. 69 साल की उम्र में उन्हें इतने जबरदस्त एक्शन सीन देख फैंस भी हैरान रह गए हैं.
क्या है फिल्म की कहानी इंडियन 2 में एक बार फिर कमल हासन स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में हिंदुस्तानी के सतर्क नायक, सेनापति का कमबैक शानदार है. उनके अभिनय और लुक्स बदलने को देख हर कोई दंग रह गया है. सोशल मीडिया पर ट्रेलर से कमल हासन के अलग-अलग लुक्स वायरल हो रहे हैं. फैंस उनकी अदाकारी और डेडिकेशन देख इम्प्रैस हो गए हैं.
फिल्म 12 जुलाई को दुनिया भर में कई भाषाओं में रिलीज होने वाली है. फिल्म में म्यूजिक शंकर और रॉकस्टार अनिरुद्ध रविचंदर का है. हिंदुस्तानी 2 मल्टी स्टारर है जिसमें सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह, काजल अग्रवाल, एस जे सूर्या, प्रिया भवानी शंकर, गुलशन ग्रोवर, ब्रह्मानंदम,पीयूष मिश्रा जैसे कलाकार भी हैं.