/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/01/indian2-filmsnut-72.jpeg)
इंडियन 2 की शूटिंग के दौरान कमल हासन( Photo Credit : https://twitter.com/filmsnut)
अभिनेता कमल हासन की आगामी फिल्म 'इंडियन-2' की शूटिंग फिलहाल ग्वालियर में शिफ्ट कर दी गई है. फिल्म की टीम ने हाल ही में भोपाल में 40 करोड़ रुपये के बजट के साथ एक प्रमुख एक्शन एपिसोड शूट किया है. स्टाइलिस्ट और डिजाइनर अमृता राम ने 'इंडियन-2' के बारे में इंस्टाग्राम पर जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग अभी ग्वालियर में चल रही है.
Senapathy is back and how! 😍😍
Ulaganayagan #KamalHaasan from #Indian2 shooting spot stills. 😎🤙 #Shankar#Anirudhpic.twitter.com/vUIVyOlal7— 🎞️Kollycurry🎧 (@filmsnut) October 23, 2019
ये भी पढ़ें- गरीब और अनाथ बच्चों को खाना खिलाने वाले 'दादाजी' का निधन, बेसहारा लोगों का पेट भरने में खर्च कर देते थे सारी कमाई
टीम ने इससे पहले भोपाल में 2,000 जूनियर कलाकारों के साथ एक प्रमुख एक्शन सीक्वेंस शूट किया. शूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुकी हैं. 'इंडियन-2' 1992 की तमिल ब्लॉकबस्टर 'इंडियन' की सीक्वल है. दो दशकों के बाद हासन और शंकर मिलकर काम कर रहे हैं..
ये भी पढ़ें- ओलंपिक क्वालीफायर महिला हॉकी : भारत ने अमेरिका को 5-1 से हराया, शनिवार को खेला जाएगा अगला मैच
इसमें सिद्धार्थ, काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत सिंह और प्रिया भवानी शंकर भी शामिल हैं. इस साल की शुरुआत में पोंगल के मौके पर फिल्म के पहले पोस्टर का अनावरण किया गया था. फिल्म की टीम जल्द ही कुछ महत्वपूर्ण हिस्सों की शूटिंग के लिए ताइवान भी जाएगी.
Source : आईएएनएस