कमल हासन और राहुल गांधी (फाईल फोटो)
राजनीतिक गलियारों में पिछले कुछ दिनों से अभिनेता कमल हासन चर्चा का विषय बने हुए हैं। यहां तक कि वह अपनी फिल्मों की शूटिंग के बिजी शेड्यूल से समय निकालकर नेताओं के साथ मंच भी साझा करते हुए नजर आ चुके हैं।
राजनीति में खासा सक्रिय रहने वाले कमल ने कांग्रेस की कमान राहुल गांधी को मिलने पर बधाई दी है।
अभिनेता ने शनिवार को राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभालने पर कहा- उन्हें पूरा भरोसा है कि राहुल काम करेंगे और वह अपने बुजुर्गों के जैसे आदर के पात्र हैं।
कमल ने लिखा, 'राहुल गांधी को बधाई। आपका पद आपको परिभाषित नहीं करता है, बल्कि आप अपने पद को परिभाषित कर सकते हैं। मैं आपके बुजुर्गों का प्रशंसक रहा हूं और मुझे यकीन है कि आप भी काम करेंगे और मेरी प्रशंसा के पात्र होंगे। आपके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है।'
Congratulations Mr. Rahul.G. Your seat does not define you but you can define your position. I have admired your elders. I am sure you would work and deserve my admiration too. All the strength to your shoulders.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) December 16, 2017
केन्द्रीय निर्वाचन प्राधिकरण के अध्यक्ष मुलापल्ली रामचंद्रन ने कांग्रेस मुख्यालय में एक समारोह में राहुल गांधी को निर्वाचन का प्रमाण-पत्र सौंपा और इसके साथ ही नए कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो गई।
और पढ़ें: टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा- विराट-अनुष्का को मीडिया का सामना करना ही होगा
बता दें 'हे राम' और 'विश्वरूपम' जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले कमल पहले ही राजनीति में शामिल होने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने जनवरी तक अपनी पार्टी शुरू करने का संकेत भी दिया है।
उल्लेखनीय है कि नवंबर में अपने जन्मदिन पर कमल ने एक नया एप लांच किया था, जिसे राजनीतिक में प्रवेश की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।
और पढ़ें: विजय दिवस पर अनुपम खेर सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने भारतीय सेना को किया सलाम
HIGHLIGHTS
- अभिनेता ने राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभालने पर कहा- उन्हें पूरा भरोसा है कि राहुल काम करेंगे और वह अपने बुजुर्गों के जैसे आदर के पात्र हैं
- 'हे राम' और 'विश्वरूपम' जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले कमल पहले ही राजनीति में शामिल होने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं
Source : News Nation Bureau