logo-image

AAIDMK के गठजोड़ पर बोले कमल हासन, 'गांधी टोपी, कश्मीरी टोपी और अब जोकर टोपी'

कमल हासन ने ट्वीट किया, 'गांधी टोपी, कश्मीरी टोपी और अब जोकर टोपी। क्या यह सब आपके लिए पर्याप्त है या आप अभी भी कुछ और चाहते हैं। तमिल की जनता कृपया जवाब दें।'

Updated on: 22 Aug 2017, 02:00 PM

नई दिल्ली:

जयललिता के निधन के बाद से तमिलनाडु की राजनीति में जारी उतार चढ़ाव आखिरकार अन्ना द्रमुक के दोनों धड़ों के विलय के बाद पटरी पर लौट आया है।

जी हां, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और बागी नेता ओ पनीरसेल्वम के नेतृत्व वाले अन्नाद्रमुक के परस्पर विरोधी धड़ों का सोमवार को विलय हो गया। इसको लेकर अभिनेता कमल हासन ने एआईएडीएमके के दोनों गुटों पर निशाना साधा है। हासन ने कहा कि यह लोगों को बेवकूफ बनाने जैसा है।

कमल हासन ने ट्वीट किया, 'गांधी टोपी, कश्मीरी टोपी और अब जोकर टोपी। क्या यह सब आपके लिए पर्याप्त है या आप अभी भी कुछ और चाहते हैं। तमिल की जनता कृपया जवाब दें।'

कमल हासन की यह टिप्पणी दो राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके पनीरसेल्वम को उपमुख्यमंत्री बनाने और सत्तारूढ़ पार्टी और सरकार में अधिकारों को लेकर चल रही लड़ाई के पटाक्षेप होने पर आई है।

और पढ़ें: कमल हासन ने कहा- भ्रष्टाचार से आजादी मिलने तक हम सब गुलाम हैं

बता दें इससे पहले भी कमल हासन ने तमिलनाडु की राजनीति को लेकर कई ट्विट्स किए हैं।

कमल ने ट्वीट किया, 'जब तक भ्रष्टाचार से आजादी नहीं मिलती, तब तक हम सभी गुलाम हैं। जिनमें एक नई आजादी के आंदोलन की हिम्मत है, वे साथ आएं और शपथ लें.. जीत हमारी होगी।'

एक अन्य ट्वीट में अभिनेता ने कहा, 'मेरा लक्ष्य बेहतर तमिलनाडु है। कौन मेरी आवाज को मजबूत करने की हिम्मत जुटाता है? डीएमके, एआईएडीएमके और अन्य पार्टियां मदद के औजार हैं। अगर ये उपकरण कुंद हैं, तो दूसरों को ढूंढ़ना चाहिए।'

और पढ़ें: IN PICS: जानें, कल्कि कोचलिन को ऐसे काम करने में क्यों नहीं आती शर्म

आईएएनएस इनपुट