/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/20/krk-cm-yogi-52.jpg)
केआरके ने अग्निपथ योजना पर कही ये बात( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड के स्वघोषित फिल्म रिव्युवर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) अक्सर किसी-न-किसी मुद्दे पर अपनी राय रखते रहते हैं. हालांकि, उन्हें अक्सर अपने बयानों पर तारीफों के बजाय ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. इस बीच हाल ही में उनका एक ट्वीट सामने आया है. जिसमें केआरके ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) से सवाल कर डाला है. गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. इसी को लेकर कमाल आर खान का भी ट्वीट (KRK to CM Yogi) सामने आया है. जिस पर हम इस आर्टिकल में चर्चा करने वाले हैं.
Sir Ji @myogiadityanath@AmitShah@narendramodi hope UP, Bihar, Haryana police will take strict action against these criminals and recover all the loss from them. Hope bulldozer will destroy these criminals houses also. Hope police will release their posters also. pic.twitter.com/OFG3qFVHmm
— KRK (@kamaalrkhan) June 19, 2022
कमाल आर खान (KRK tweet on Agnipath Yojana) ने ट्वीटर के माध्यम से इस विषय पर अपनी राय रखी है. जिसमें उन्होंने लिखा, 'अग्निपथ योजना' (KRK on Agnipath Yojana) के विरोध में यूपी, बिहार, हरियाणा में पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने वाले अपराधियों को लेकर उन्हें पूरी उम्मीद है कि पुलिस उन पर सख्त कार्रवाई करेगी. साथ ही उनसे नुकसान की भरपाई भी करवाएगी. इसके अलावा उन्होंने इन अपराधियों के पोस्टर जारी करने और इनके घरों पर बुल्डोजर चलने की बात कहकर सीएम योगी (CM Yogi) को टैग भी किया. केआरके का ये ट्वीट आते ही लोगों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए. इसके अलावा एक्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी टैग किया.
जहां एक तरफ कुछ लोगों ने केआरके का समर्थन किया. उनका कहना है कि सरकार द्वारा इन हिंसा करने वालों पर सख्त एक्शन लिए जाने चाहिए. वहीं, लोगों का ये कहना था कि बुल्डोजर पेशेवर दंगाइयों के सड़कों पर चलाए जाते हैं. खैर, आपको बताते चलें कि 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ हुई हिंसा में करीब 60 ट्रेनों को नुकसान पहुंचाने की बात सामने आयी है. साथ ही 700 करोड़ का नुकसान होने की बात कही जा रही है.