कलयुग एक्ट्रेस स्माइली को बहन पूजा ने फिल्म से निकाला, बोलीं- महेश भट्ट ने भी नहीं...

कलयुग एक्ट्रेस स्माइली सूरी के इंडस्ट्री में कई रिश्तेदार हैं लेकिन उनका फिल्मी करियर फ्लॉप रहा. एक्ट्रेस ने सालों बाद इसकी वजह बताई.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
Smilie Suri

Smilie Suri ( Photo Credit : Social Media)

Smilie Suri Suri on Pooja Bhatt: फिल्म 'कलयुग' से डेब्यू  करने वाली एक्ट्रेस स्माइली सूरी लंबे समय के बाद एक बार फिर से अभिनय की दुनिया में लौट आई हैं. हाल ही में उन्होंने ओटीटी की दुनिया में वापसी की है. उनके शो 'हाउस ऑफ लाइज' को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. लेकिन ये बहुत कम लोग जानते हैं कि स्माइली सूरी के इंडस्ट्री में कई रिश्तेदार हैं. वह एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) की कज़िन हैं और फिल्ममेकर मोहित सूरी उनके भाई हैं. हाल में दिए एक इंटव्यू में एक्ट्रेस ने अपने करियर और निजी जिंदगी के बारे में कई खुलासे किए चलिए जानते हैं...

Advertisment

पूजा भट्ट ने फिल्म से निकाला

कलयुग फिल्म सुपरहिट रही थी. वहीं फिल्म का गाना धड़क-धड़क जो स्माइली पर फिल्माया गया था सबसे ज्यादा हिट रहा. इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- 'फिल्म हिट हुई तो मैं हवा में उड़ रही थी. मुझे लगा की अब मैं बहुत फिल्में साइन करूंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मेरी मामा की बेटी पूजा (Pooja Bhatt) ने मुझे अपनी पहली फिल्म हॉलिडे से मुझे निकाल दिया था. लेकिन मैं खुश हूं क्योंकि मुझे कलयुग मिल गई जो कि हिट थी. लेकिन इसके बाद मामा महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने भी मुझे फिल्में नहीं दी.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sebhariya Pictures (@sebhariyapictures)

'मेरे बारे में उलटा लिखती थी पूजा'

स्माइली ने बताया कि पूजा भट्ट उनके बारे में एक मीडिया हाउस के कॉलम में काफी उलटा-सीधा लिखती रहती थीं. जिस वजह से वो  डिप्रेशन में चले गई थी. लेकिन  इसके बाद महेश भट्ट ने उन्हें कलयुग में काम दिया. लेकिन कलयुग के बाद भट्ट साहब भी मुझे और फिल्में नहीं दे पाए क्योंकि उन्हें अपनी बेटी की सुननी थी. मैं इसके लिए उनको भी दोष नहीं दे सकती हूं. एक्ट्रेस ने कहा- 'जो कुछ हुआ वह काफी ट्रॉमैटिक था. मेरे भाई मोहित भी मुझे फिल्में नहीं दे पाए क्योंकि वह अपना करियर बना रहे थे. सबकी अपनी जर्नी होती है.'

'पति अचानक छोड़कर चले गए'

स्माइली ने बताया कि वह डिप्रेशन झेल चुकी हैं, उनके पति अचानक उन्हें छोड़कर चले गए थे. जिसके बाद उनकेघरवालों ने उन्हें मानसिक बीमार कहा. वहीं, कोरोना महामारी के दौरान एक ऐसा समय एक्ट्रेस ने झेला था जब उनके पास खाने के लिए खाना नहीं होता था लेकिन उन्होंने किसी से मदद नहीं मांगी. स्माइली ने कहा जीवन के अनुभव से सीखा है कि अगर इंसान सफल होता है तो उसकी लोग हर गलती माफ कर देते हैं.

ये भी पढ़ें- Noor Malabika Das Suicide: एक्ट्रेस ने 18 दिन पहले मुंडवाया था सिर, गहराया मौत का राज

Source : News Nation Bureau

महेश भट्ट पूजा भट्ट मनोरंजन खबरें Entertainment News स्माइली सूरी Kalyug Actress mahesh bhatt pooja bhatt Smilie Suri Bollywood News
      
Advertisment