राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि कोचलिन का कहना है कि रूढ़ होती छवि को तोड़ना कलाकार का काम है। उन्होंने कहा कि हिंदी फिल्म जगत में कई बार उन्हें एक जैसे किरदार निभाने के प्रस्ताव मिलते रहे हैं, लेकिन कोई कलाकार ही रूढ़ होती अपनी छवि को तोड़ सकता है। कल्कि ने कहा कि अपने किरदारों के लिए बनी स्थिर सोच को एक कलाकार ही सही स्क्रिप्ट का चयन कर बदल सकता है।
फिल्म जगत में कई कलाकारों को कुछ फिल्मों में निभाए एक-समान किरादारों के लिए एक कुछ वर्गो में विभाजित कर दिया जाता है और उनकी भूमिकाओं को लेकर लोगों की सोच स्थिर हो जाती है।
इस सोच को बदलने के बारे में अभिनेत्री ने कहा, 'मुझे हमेशा एक जैसे किरदारों के प्रस्ताव मिलते रहे हैं। 'देव डी' के बाद मुझे ऐसे ही कई किरदारों की पेशकश आई और ऐसा ही कुछ मेरे साथ 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' और 'मर्गरीटा विद ए स्ट्रॉ' के बाद हुआ।'
ये भी पढ़ें: राजकुमार राव की थ्रिलर फिल्म 'ट्रैप्ड' का ट्रेलर हुआ रिलीज, 15 दिनों तक गाजर और ब्लैक कॉफी में जिंदा रहा ये हीरो
कल्कि ने कहा, 'ऐसे में मेरा मानना है कि यह मेरा काम है कि सही स्क्रिप्ट का चयन कर मैं अपनी छवि बदलूं।' अभिनेत्री को जल्द ही निकोलस खार्कोनगोर की आगामी फिल्म 'मंत्रा' में रजत कपूर, शिव पंडित और लुशिन दुबे के साथ मुख्य भूमिका में देखा जाएगा।
किरदारों के बारे में कल्कि ने कहा, 'मैं जब देखती हूं कि यह किरदार मजबूत और संवेदनशील है, तो मेरे लिए यह अधिक रोमांचक होता है।'
ये भी पढ़ें: इरफान खान ने बांग्लादेश में बैन फिल्म 'दूब' का पहला लुक जारी किया
Source : IANS